नई दिल्ली: अभिनेता सैफ अली खान को उनकी आगामी फिल्म बंटी और बबली 2 में काम करने के लिए जिस चीज ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया वह राकेश त्रिवेदी उर्फ बंटी का किरदार निभाना. जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखता है.
अपनी हिट फिल्में जैसे कि दिल चाहता है, हम तुम, कल हो न हो की तरह अकसर बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के किरदार निभाने वाले अभिनेता ने कहा कि यह प्रवृत्ति अब काफी हद तक बदल गयी है और आजकल फिल्मों में किरदार आम घरों से आते हैं. 51 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि मैं छोटे शहर के एक व्यक्ति का किरदार निभाने को लेकर रोमांचित था. क्योंकि पिछले कुछ वक्त में जो किरदार मैंने ज्यादातर निभाए, वे बहुत शहरी, एनआरआई और अमीर लोगों के थे. अब नजरिया बदल रहा है. अब न्यूयॉर्क के बजाय फुरसतगंज में एक छोटे से शहर के शख्स का किरदार निभाना ज्यादा मजेदार है.
उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि मैं खुश हूं कि मुझे ऐसा करने का मौका मिल रहा है क्योंकि यह प्रासंगिक है. खान ने कहा कि यह देखना बहुत सुखद है कि भारतीय सिनेमा मेड इन इंडिया हो गया है. जो एक आंदोलन की तरह है. बातचीत के दौरान सैफ ने कहा कि त्वचा के उत्पादों से लेकर लग्जरी रिटेल तक सबकुछ का भारत में कारोबार हो रहा है. अब आपको विदेश में खरीददारी करने की जरूरत नहीं है. इसी तरह अगर आपको कोई कहानी बतानी है तो उसके लिए विदेश में शूटिंग करने की आवश्यकता नहीं है.
नई दिल्ली में जन्मे अभिनेता सैफ ने भारतीय संस्कृति पर ध्यान देने के लिए ने फिल्म निर्माताओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजनीति में जाए बिना इन चीजों के बारे में जागरूक करना महत्वपूर्ण है.