मुंबई :रानी मुखर्जी और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज की तारीख को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते टाल दिया गया है. फिल्म पहले 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. फिहलाल फिल्म के रिलीज की नई तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट टलने की जानकारी दी है. तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है जिसमें लिखा है, 'बंटी और बबली जो कि सिनेमाघरों में 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होने वाली थी, यह पोस्टपोन हो चुकी है. यशराज फिल्म्स की तरफ से जल्द ही नई डेट की घोषणा की जाएगी.'
पढ़ें : सैफ 'विक्रम वेधा' में अपने पॉजिटिव रोल को लेकर हैं उत्साहित