मुंबईः मंगलवार को परिणीति चोपड़ा 30 साल की हो गईं और इस खास मौके पर पूरे बॉलीवुड ने अपनी चुलबुली और नटखट परी को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी.
परी को पहली विश अपने परिवार से ही मिली. परिणीति चोपड़ा की बड़ी बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी टीशा को विश किया. प्रियंका ने बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे टीशा! तुम्हारा यह साल बेस्ट रहे. लव यू लॉट्स!'
बॉलीवुड ने दी बर्थडे गर्ल परिणीति चोपड़ा को ढेर सारी विशेज
बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा मंगलावर को 30 साल की हो गईं. इस खास दिन पर बी-टाउन सेलेब्स ने परिणीति को जन्मदिन की बधाई दी.
parineeti chopra
पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: परिणीति को एक्टिंग में नहीं थी रूचि, इन्वेस्टमेंट मैनेजर बन की थी करियर की शुरुआत
फेमस पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा ने परिणीति को खास दिन पर बधाई देते हुए लिखा, 'प्रिय @parineetichopra जन्मदिन की बहुत बधाई. ज्यादा तरक्की और खुशी, अपना दिन एन्जॉय करो.'