दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड ने दी बर्थडे गर्ल परिणीति चोपड़ा को ढेर सारी विशेज

बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा मंगलावर को 30 साल की हो गईं. इस खास दिन पर बी-टाउन सेलेब्स ने परिणीति को जन्मदिन की बधाई दी.

parineeti chopra

By

Published : Oct 22, 2019, 6:33 PM IST

मुंबईः मंगलवार को परिणीति चोपड़ा 30 साल की हो गईं और इस खास मौके पर पूरे बॉलीवुड ने अपनी चुलबुली और नटखट परी को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी.

परी को पहली विश अपने परिवार से ही मिली. परिणीति चोपड़ा की बड़ी बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी टीशा को विश किया. प्रियंका ने बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे टीशा! तुम्हारा यह साल बेस्ट रहे. लव यू लॉट्स!'

priyanka chopra wished parineeti chopra
परी को अगली विशेज फिल्म इंडस्ट्री से मिली. 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने परी को विश करते हुए लिखा, '@parineetichopra जन्मदिन की बहुत मुबारकबाद.. तुम्हारी एनर्जी कमाल की है, तुम हमेशा पॉजिटिविटी से घिरी रहो.'

पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: परिणीति को एक्टिंग में नहीं थी रूचि, इन्वेस्टमेंट मैनेजर बन की थी करियर की शुरुआत

फेमस पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा ने परिणीति को खास दिन पर बधाई देते हुए लिखा, 'प्रिय @parineetichopra जन्मदिन की बहुत बधाई. ज्यादा तरक्की और खुशी, अपना दिन एन्जॉय करो.'
फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने लिखा, 'दिन की बहुत मुबारकबाद. तुम्हारा आगे का साल कमाल का रहे. हैप्पी बर्थडे..'
इन स्टार्स के अलावा अरशद वारसी और अदिति राव हैदरी ने भी परिणीति को बर्थडे विश किया. अभिनेत्री के एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो, परिणीति चोपड़ा फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'गर्ल ऑन द ट्रेन' की शूटिंग में बिजी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details