मुंबईः बॉलीवुड स्टार्स बिहार में कुछ दिनों पहले नीलगाय को जिंदा दफनाने वाली निर्दयी घटना का विरोध कर रहे हैं. इस शर्मनाक हरकत का वीडियो कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि नीलगाय को बिना किसी दया के एक गड्ढे में ढकेला गया और फिर जेसीबी मशीन से उस गड्ढे को भर दिया गया.
बीटाउन ने बिहार में नीलगाय की निर्मम हत्या का किया विरोध - brutal nilgai killing at bihar video viral
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नीलगाय की निर्मम हत्या वाले वीडियो को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स गुस्से में हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका जमकर विरोध किया है.
btown
रवीना टंडन ने इस हरकत की निंदा करते हुए ट्वीटर पर लिखा, "दिल और अमानवीय ब........ जो भी इस फैसले के पीछे थे. उम्मीद कर्म की मार दोहरे रूप में उनपर पड़ेगी."
पढ़ें- इंडियन फिल्मों के बैन पर बी-टाउन का पाक को करारा जवाब!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीलगाय को बिहार के वैशाली जिले में किसानों द्वारा मारा गया है क्योंकि वे बार बार फसलों को बर्बाद कर रहीं थीं. रिपोर्ट्स में यह भी है सरकार ने राज्य में 300 नीलगयों को मारने के निर्देश दिए हैं. कई नीलगायों को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा मारा भी गया है.जिस नीलगाय को वीडियो में दिखाया गया उसे पहले गोली से दागा गया और फिर गड्ढे में धकेला गया था.जानवरों के खिलाफ निर्दयी हिंसा की घटनाएं भारत में आती रहती है, इससे पहले मुंबई में एक गार्ड द्वारा बारिश से बचने की कोशिश कर रहे एक कुत्ते को बुरी तरह पीटने का वीडियो सामने आया था जिसके बाद भी बी-टाउन आग बबूला हो गया था.Last Updated : Sep 29, 2019, 9:26 PM IST