मुंबईः वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स दीया मिर्जा, रकुल प्रीत सिंह और सोनाक्षी ने पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.
दीया ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे का जश्न मनाते हुए वीडियो साझा किया, जिसमें पक्षियों की मीठी आवाज सुनाई दे रही है. अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, 'घर की चिड़िया... इनके बिना जिंदगी की कल्पना करना नामुमकिन है. बचपन हो या अभी ये पक्षियां मुझे हमेशा स्माइल करवाती हैं. #वर्ल्डस्पैरोडे #वर्ल्डहैप्पीनेसडे.'
सोनाक्षी सिन्हा ने बूमरैंग वीडियो साझा किया जिसमें वह खास मौके पर बिंदास नाच रही हैं. अभिनेत्री ने पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' को प्रमोट करते हुए लिखा, 'यह #वर्ल्ड हैप्पीनेस डे है और डांस मुझे खुशी देता है.. आओ साथ आकर #कोरोना से लड़ें... और #जनता कर्फ्यू के निर्देशों का पालन करें.'
पढ़ें- कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर, कोरोना संक्रमण के बावजूद लापरवाही का आरोप