मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में रहकर खूब बोर हो रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी खाना पकाकर, घर की साफ-सफाई कर, पालतू जानवरों का ख्याल रख, वर्कआउट कर अपना समय बिता रहे हैं.
सभी सितारों को फिल्म के सेट पर लौटने का फिलहाल बेसब्री से इंतजार है. वे लाइट, कैमरा और एक्शन की दुनिया में वापस लौटना चाहते हैं. अभिनेता आयुष्मान खुराना को इन दिनों फिल्म के सेट की खूब याद आ रही है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने शो 'मनी हीस्ट' के मुख्य किरदार प्रोफेसर की भूमिका को निभाने की कल्पना की.
आयुष्मान ने लिखा, 'मैं प्रोफेसर बनना चाहूंगा. मैं दुनिया के सामने इसे पेश करना चाहता हूं. फिल्म निर्माताओं, मैं ऐसा ही एक किरदार निभाने के लिए बहुत बेताब हूं. हर एक इंसान की तरह मुझे भी काम शुरू करने का और सेट पर लौटने का बेसब्री से इंतजार है.