दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

माधुरी-विद्या हुईं खास पहल में शामिल, बोले- घरेलू हिंसा पर लगाओ 'लॉकडाउन' - बीटाउन सेलेब्स घरेलू हिंसा पर लॉकडाउन

अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे सेलेब्स ने एक अहम पहल में हिस्सा लिया. इसके तहत रिलीज किए गए वीडियो में इन सितारों को लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

ETVbharat
माधुरी-विद्या हुईं खास पहल में शामिल, बोले- घरेलू हिंसा पर लगाओ 'लॉकडाउन'

By

Published : Apr 20, 2020, 8:39 AM IST

मुंबई: अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित नेने और विद्या बालन जैसी हस्तियों ने एक पहल का समर्थन करने के लिए हाथ मिलाया है.

इस पहल के तहत एक वीडियो बनाया गया है, जिसमें ये हस्तियां लोगों से अपील कर रही हैं कि वे अपने लिए उठ खड़े हों और दुर्व्यवहार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएं.

वीडियो में सितारों ने कहा, 'आइए, हम घरेलू हिंसा पर एक लॉकडाउन लगाए .. यदि आप घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं, तो इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं. यह समय उठ खड़ा होने और चुप्पी तोड़ने का है. यदि आप घरेलू हिंसा के शिकार हैं .. तो कृपया रिपोर्ट दर्ज कराएं.'

क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, अभिनेता राहुल बोस, फरहान अख्तर और फिल्म निर्माता करण जौहर भी वीडियो में नजर आ रहे हैं.

पढ़ें- दीपिका करेंगी WHO डायरेक्टर-जनरल संग इंस्टा लाइव, मेंटल हेल्थ पर होगी चर्चा

इस पहल को अक्षरा केंद्र ने स्पेशल सेल फॉर वूमन एंड चिल्ड्रेन के साथ मिलकर शुरू किया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details