मुंबईः बॉलीवुड की हॉट डीवा कटरीना कैफ ने हाल ही में अपना नया ब्यूटी लाइन 'के बाइ कटरीना' लॉन्च किया है, और कटरीना की इस शुरूआत को सरहाते हुए बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें ढेरों बधाई दी है.
इंटरनेट कटरीना कैफ को बॉलीवुड स्टार्स से मिलने वाली बधाइयों से भरी हुई हैं.
'दबंग 3' एक्टर सुपरस्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कटरीना के नए काम को सराहा है.
सलमान ने कटरीना को बधाई देते हुए लिखा, 'के ब्यूटी बाहर दुकानों में क्या कर रही है... यह तुम्हारे घर में तुम्हारी ड्रेसिंग टेबल पर तुम्हारे चेहरे पर होनी चाहिए बिना किसी का चेहरा बने...'
सलमान खान ने आगे लिखा, 'के ब्यूटी अब स्टोर्स में हैं और नीका.कॉम पर भी उपलब्ध है! फॉलो @kaybykatrina!'
कटरीना ने लॉन्च किया ब्यूटी ब्रांड, बी-टाउन ने दी बधाई - ऋतिक रोशन
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ ने हाल ही में अपना नया ब्यूटी प्रोडक्ट 'के बाइ कटरीना' लॉन्च किया है. जिसके बाद उन्हें पूरे बॉलीवुड से ढेरों बधाइयां मिली हैं.
![कटरीना ने लॉन्च किया ब्यूटी ब्रांड, बी-टाउन ने दी बधाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4833914-881-4833914-1571741342976.jpg)
katrina kaif
पढ़ें- कैटरीना से रणवीर की गुजारिश, कहा- 'मुझे हॉट बना दो'.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने कटरीना को ऑल द बेस्ट विश करते हुए अपनी इंस्टाग्रम स्टोरी में पोस्ट करते हुए लिखा, 'लव दिस, ऑल द वेरी बेस्ट @katrinakaif के बाइ कटरीना के लिए. इस्तेमाल करने का इंतजार नहीं कर सकती.'