मुंबईः बॉलीवुड की ग्लैम-गॉर्जियस डीवा करीना कपूर खान आज एक साल और बड़ी हो गईं और इस खास मौके पर पूरे बी-टाउन ने अपनी बेबो को अलग-अलग अंदाज में हैप्पी बर्थडे कहा.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में करीना कपूर खान के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे की विशेज दीं.
अपना प्यार शेयर करते हुए एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे क्वीन #करीनाकपूरखान. आपको स्वास्थय और खुशियों की दुआएं हमेशा कमाल करते रहिए....'
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने अपनी हिरोइन को हैप्पी बर्थडे बोलते हुए फिल्म 'हिरोइन' की कुछ बिहाइंड द सीन फोटोज शेयर की क्योंकि आज करीना कपूर और मधुर भंडारकर की फिल्म हिरोइन की रिलीज के भी पूरे 7 साल हो चुके हैं.मधुर ने ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे #करीनाकपूरखान, आज फिल्म #हिरोइन की रिलीज की 7वीं सालगिरह भी है. कमाल की पर्फोर्मेंस देने के लिए शुक्रिया, बेबो. फिल्म को स्पेशल बनाने के लिए कास्ट और क्रू का शुक्रिया.'
पढ़ें- पटौदी पैलेस में बेबो का बर्थ-डे सेलीब्रेशन, वायरल हुईं तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने बेबो के लिए दमदार विश करते हुए रविशिंग फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. अभिनेता ने लिखा, 'अगर मेरे हाथ में होता तो आज नेशनल हॉलिडे डिक्लेयर कर देता.'
हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखने वालीं अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी अपने ट्वीटर पर बेबो को जन्मदिन की बधाई दी. 'हर किसी की फेवरेट को हैप्पी बर्थडे!!! खासकर मेरी और सबसे ज्याद खुद की #हमेशाफेवरेट.'
अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की ड्रीम गर्ल एक्टर नुसरत भरूचा ने बेबो को खुद का फेवरेट बताते हुए इंस्टा पर जन्मदिन विश किया.
मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट ने भी करीना कपूर को ट्वीटर पर विश करते हुए लिखा, 'प्रिय करीना, इस दिन की खास बधाई. आप हमेशा खुश और मुस्कुराते रहें. प्यार. ए.'
हमेशा से कमाल रहीं बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर फिलहाल डांस रियलिटी शो जज कर रहीं हैं और जल्द ही अक्षय कुमार, दिलजीत और कियारा के साथ 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं. साथ ही 'अंग्रेजी मीडियम' में लेडी कॉप के रोल में भी नजर आने वाली हैं.