मुंबईः देशभक्ति के सागर में डूबकर जिस तरह पूरा देश आज 73वें स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है. उसी देशभक्ति के समां में डूबे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आजादी की खुशी मनाते हुए देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड कुछ यूं दे रहा है आपको स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
देश आज अपनी आजादी का पर्व मना रहा है. आजादी के पर्व का यह जश्न तब और खास हो जाता है जब देश के चहीते बॉलीवुड सितारे अपने फैंस और देश भर को आजादी की मुबारकरबाद दें.
btown
एक्टर अनुपम खेर ने टवीट किया, "पूरी दुनिया भर में मेरे देशवासियों को आजादी मुबारक. हमारा भारत दुनिया के महानतम देशों में से एक है. चलो एक होकर अपने भारत को और ऊंचे मुकाम पर पहुंचाएं."
पढ़ें- बॉलीवुड ने गाया शहीदों के नाम गीत!
परेश रावल ने भी टवीट कर देशवासियों को आजादी की मुबारकबाद पेश की.रविशिंग एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी आजादी मनाते हुए पूरे देश को इंस्टा पोस्ट के जरिए बधाई दी. तापसी ने तिरंगे के साथ एक प्यारा सा वीडियो भी पोस्ट किया.Last Updated : Sep 27, 2019, 2:15 AM IST