दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बीटाउन ने गुरू नानक देव के 550वें जन्मदिवस पर फैंस को किया विश - 550वां गुरू नानक देव जन्मशती

गुरू नानक देव जी की 550 वीं बर्थ एनिवर्सरी पर बॉलीवुड के सुपरस्टार सेलेब्स ने फैंस और चाहने वालों को गुरुपर्व की बधाई दी.

btown wishes guru nanak dev's 550th birth anniversary

By

Published : Nov 12, 2019, 5:01 PM IST

मुंबईः आज के दिन दुनियाभर में सिख पंथ के पहले गुरू, गुरू नानक देव जी के जन्म की 550वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इसी कड़ी में बीटाउन सेलेब्स ने भी अपने फैंस और चाहने वालों को सोशल मीडिया के जरिए गुरू नानक जी की 550वीं जयंती की बधाइयां दी.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर नानक देव जी की कुछ फोटोज के साथ गोल्डन टेम्प्ल की फोटो पोस्ट की और लिखा, 'गुरू नानक देव जी के 550वीं जन्मशती के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं..'

हेमा मालिनी ने गुरू नानक देव जी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'गुरू नानक जी की शिक्षाएं पूरी इंसानियत तक आसान और सीखाने वाले शब्दों में पहुंचे. उनका संदेश नम जपो, कीरत करो और वंद छाको, जिसका मतलब है, ईश्वर का नाम लो, अपना काम इमानदारी और मेहनत से करो और जिन्हें भी जरूरत है उनके साथ अपनी कमाई बांटो. यह समय से परे है.'
अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस को विश किया और लिखा, 'आस्था पहाड़ को भी हिला सकती है.... और यह सिर्फ लाइन नहीं हैं मैंने इसे असल जिंदगी में भी अनुभव किया है... यूनिवर्स सिर्फ हमारे हक में काम करता है... तो आस्था बनाए रखो... इन लाइनों ने विचार को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया है...'

पढ़ें- हेमा मालिनी और शबाना आजमी ने लता जी की सेहत के लिए की दुआ

अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को विश करते हुए लिखा, 'यह गुरूपर्व आपकी जिंदगी में सेहत, खुशी और शांति लेकर आए... हैप्पी गुरूनानक जयंती..'
anil kapoor wishes guru nanak dev's 550th birth anniversary
तापसी पन्नू ने पंजाबी में संदेश लिखते हुए विश किया. जिसका मतलब है, 'आप और आपके परिवार पर कृपा बनीं रहे... गुरूपर्व की लख-लख बधाइयां.'
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सभी गुरूपर्व की बधाईयां दी.
मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'आप सबको गुरूपर्व मुबारक... गुरूजी की शिक्षाएं आप तक पहुंचे...'

ABOUT THE AUTHOR

...view details