मुंबईः आज के दिन दुनियाभर में सिख पंथ के पहले गुरू, गुरू नानक देव जी के जन्म की 550वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इसी कड़ी में बीटाउन सेलेब्स ने भी अपने फैंस और चाहने वालों को सोशल मीडिया के जरिए गुरू नानक जी की 550वीं जयंती की बधाइयां दी.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर नानक देव जी की कुछ फोटोज के साथ गोल्डन टेम्प्ल की फोटो पोस्ट की और लिखा, 'गुरू नानक देव जी के 550वीं जन्मशती के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं..'
बीटाउन ने गुरू नानक देव के 550वें जन्मदिवस पर फैंस को किया विश - 550वां गुरू नानक देव जन्मशती
गुरू नानक देव जी की 550 वीं बर्थ एनिवर्सरी पर बॉलीवुड के सुपरस्टार सेलेब्स ने फैंस और चाहने वालों को गुरुपर्व की बधाई दी.
btown wishes guru nanak dev's 550th birth anniversary
पढ़ें- हेमा मालिनी और शबाना आजमी ने लता जी की सेहत के लिए की दुआ
अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को विश करते हुए लिखा, 'यह गुरूपर्व आपकी जिंदगी में सेहत, खुशी और शांति लेकर आए... हैप्पी गुरूनानक जयंती..'