दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड ने दी ग्रेट दिलीप कुमार को 97वें जन्मदिन की बधाई - दिलीप कुमार 97 जन्मदिन

वेटरन लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार साहब के 97वें जन्मदिन पर बॉलीवुड के सोशल मीडिया हैंडल बर्थडे विशेज, बधाइयों और दुआओं से भरे पड़े हैं.

btown wishes dilip kumar on his 97th bday
btown wishes dilip kumar on his 97th bday

By

Published : Dec 11, 2019, 6:22 PM IST

मुंबईः लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार ने बुधवार को अपने 97वें साल में कदम रखा और उन्हें उनके 97वें जन्मदिन पर पूरे बॉलीवुड से सोशल मीडिया के जरिए प्यार भरी दुआएं और विशेज मिलीं.

बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन ने लेजेंड अभिनेता की पुरानी तस्वीर पोस्ट की जो उनकी किसी पुरानी फिल्म की लगती है, वरूण ने फोटो पोस्ट करते हुए हिंदी सिनेमा के आइकॉन को उनके 97वें जन्मदिन की बधाई दी जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही एक्टिंग में सच्चाई को परोसा.

अभिनेता ने बर्थडे विश करते हुए ट्वीट किया, 'लविंग लेजेंड #दिलीप कुमार साब को हैप्पी बर्थडे. आज ही के दिन 97 साल पहले महान की पैदाइश हुई #एभाई.'

पढ़ें- बर्थडे स्पेशल : हिंदी सिनेमा के पहले खान के फिल्मी सफर पर एक नज़र

न्यूकमर एक्टर ईशान खट्टर ने भी पहले फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड पाने वाले(1954) लेजेंड के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया, अभिनेता ने लेजेंडरी की सोलो पिक्चर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट की और उसे कैप्शन दिया, 'हैप्पी बर्थडे सूसुफ साब.' साथ में एक दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की.

अभिनेता के बेहतरीन पर्फोर्मेंस की तारीफें करते हुए अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने लेजेंडरी एक्टर को उनके खास दिन पर बधाई दी.

उनकी आंखे रोमांस से भरी हुई होती थीं, 'उनकी मौजूदगी ही स्क्रीन पर जादू बिखेर देती थी.. हैप्पी 97वां @thedilipkumar साब.. बहुत सारा प्यार.'

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की तरफ से रंगोली चंदेल(कंगना की बहन) ने ट्वीट करते हुए बधाई दी, 'जब मैंने मेल एक्टर्स के बारे में पूछा तो कंगना ने कहा कि कोई भी नहीं है जो युसूफ साब(दिलीप कुमार को पीछे छोड़ सके) उनकी कैरेक्टर को लेकर सादगी भरी अप्रोच कमर्शियल और मेथड एंक्टिंग का खूबसूरत संगम है.'

पढ़ें- 'अर्जुन रेड्डी' फेम शालिनी पांडे करेंगी 'जयेशभाई जोरदार' में रणवीर सिंह संग बॉलीवुड डेब्यू

बॉलीवुड की बधाइयों से खुद को शुक्रगुजार महससू करते हुए अभिनेता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लोगों का शुक्रिया अदा किया.

द ग्रेट दिलीप कुमार साहब ने लिखा, '97वें जन्मदिन पर, पिछली रात से ही कॉल्स और मैसेज की बरसात हो रही है- शुक्रिया.. सेलिब्रेशन अहम नहीं हैं- आपका प्यार, लगाव और दुआएं ने हमेशा ही मेरी आखों में शुक्रिया के आंसू छलकाएं हैं.'

हिंदी सिनेमा के ग्रेटेस्ट एक्टर्स में से एक दिलीप कुमार की विरासत को आज भी मैच कर पाना किसी भी एक्टर के बस की बात नहीं है, उन्होंने अपने कमाल के काम के लिए 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हासिल किए. आज भी बहुत से न्यूकमर एक्टर और पुराने एक्टर्स के लिए दिलीप साब आदर्श हैं.इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details