मुंबईः लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार ने बुधवार को अपने 97वें साल में कदम रखा और उन्हें उनके 97वें जन्मदिन पर पूरे बॉलीवुड से सोशल मीडिया के जरिए प्यार भरी दुआएं और विशेज मिलीं.
बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन ने लेजेंड अभिनेता की पुरानी तस्वीर पोस्ट की जो उनकी किसी पुरानी फिल्म की लगती है, वरूण ने फोटो पोस्ट करते हुए हिंदी सिनेमा के आइकॉन को उनके 97वें जन्मदिन की बधाई दी जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही एक्टिंग में सच्चाई को परोसा.
अभिनेता ने बर्थडे विश करते हुए ट्वीट किया, 'लविंग लेजेंड #दिलीप कुमार साब को हैप्पी बर्थडे. आज ही के दिन 97 साल पहले महान की पैदाइश हुई #एभाई.'
बॉलीवुड ने दी ग्रेट दिलीप कुमार को 97वें जन्मदिन की बधाई - दिलीप कुमार 97 जन्मदिन
वेटरन लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार साहब के 97वें जन्मदिन पर बॉलीवुड के सोशल मीडिया हैंडल बर्थडे विशेज, बधाइयों और दुआओं से भरे पड़े हैं.
पढ़ें- बर्थडे स्पेशल : हिंदी सिनेमा के पहले खान के फिल्मी सफर पर एक नज़र
न्यूकमर एक्टर ईशान खट्टर ने भी पहले फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड पाने वाले(1954) लेजेंड के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया, अभिनेता ने लेजेंडरी की सोलो पिक्चर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट की और उसे कैप्शन दिया, 'हैप्पी बर्थडे सूसुफ साब.' साथ में एक दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की.
अभिनेता के बेहतरीन पर्फोर्मेंस की तारीफें करते हुए अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने लेजेंडरी एक्टर को उनके खास दिन पर बधाई दी.
उनकी आंखे रोमांस से भरी हुई होती थीं, 'उनकी मौजूदगी ही स्क्रीन पर जादू बिखेर देती थी.. हैप्पी 97वां @thedilipkumar साब.. बहुत सारा प्यार.'
पढ़ें- 'अर्जुन रेड्डी' फेम शालिनी पांडे करेंगी 'जयेशभाई जोरदार' में रणवीर सिंह संग बॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड की बधाइयों से खुद को शुक्रगुजार महससू करते हुए अभिनेता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लोगों का शुक्रिया अदा किया.
द ग्रेट दिलीप कुमार साहब ने लिखा, '97वें जन्मदिन पर, पिछली रात से ही कॉल्स और मैसेज की बरसात हो रही है- शुक्रिया.. सेलिब्रेशन अहम नहीं हैं- आपका प्यार, लगाव और दुआएं ने हमेशा ही मेरी आखों में शुक्रिया के आंसू छलकाएं हैं.'