मुंबईः देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी ने गुरूवार को देश की जनता को संबोधित करते हुए 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया. यह प्रोग्राम रविवार के लिए सुनिश्चित किया गया है, बॉलीवुड सेलेब्स ने इस संदेश को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फैंस को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं जनता कर्फ्यू का समर्थन करता हूं -22 मार्च सुबह 7 बजे से रात 9 बजे से.. सभी उन सभी देशवासियों की सराहना करता हूं जो इस स्थिति को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं. सुरक्षित रहिए, एक बनिए, सावधानी बरतिए.'
रितेश देशमुख ने अपन ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के संदेश को पोस्ट करते हुए लिखा, 'सम्माननीय पीएम श्री @narendramodi जी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे #जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. उन्होंने घर से काम करने की अपील की है और जितना हो सके उतने सोशल डिस्टैंसिंग की भी. बुजुर्ग 2 हफ्तों के लिए घर पर रहें. चलिए इसे एक देश की तरह करते हैं. #इंडिया फाइट्स कोरोना.'
महेश भट्ट ने भी ट्विटर पर संदेश देते हुए लिखा, #जनता कर्फ्यूः सोशल डिस्टैंसिंग. इन चीजों को साथ लाने की जरूरत है. #जनता कर्फ्यू.' निर्माता ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें एक व्यक्ति अनंत में चले जा रहा है.