दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फैलाया पीएम मोदी का 'जनता कर्फ्यू' संदेश - बीटाउन जनता कर्फ्यू संदेश

अमिताभ बच्चन, रितेश देशमुख, महेश भट्ट, शिल्पा शेट्टी, अजय देवगन समेत कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने पीएम नरेंद्र मोदी के 'जनता कर्फ्यू' संदेश को अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाया और उन्होंने इसके लिए प्रेरित किया.

ETVbharat
बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फैलाया पीएम मोदी का 'जनता कर्फ्यू' संदेश

By

Published : Mar 19, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 11:15 PM IST

मुंबईः देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी ने गुरूवार को देश की जनता को संबोधित करते हुए 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया. यह प्रोग्राम रविवार के लिए सुनिश्चित किया गया है, बॉलीवुड सेलेब्स ने इस संदेश को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फैंस को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं जनता कर्फ्यू का समर्थन करता हूं -22 मार्च सुबह 7 बजे से रात 9 बजे से.. सभी उन सभी देशवासियों की सराहना करता हूं जो इस स्थिति को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं. सुरक्षित रहिए, एक बनिए, सावधानी बरतिए.'

रितेश देशमुख ने अपन ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के संदेश को पोस्ट करते हुए लिखा, 'सम्माननीय पीएम श्री @narendramodi जी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे #जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. उन्होंने घर से काम करने की अपील की है और जितना हो सके उतने सोशल डिस्टैंसिंग की भी. बुजुर्ग 2 हफ्तों के लिए घर पर रहें. चलिए इसे एक देश की तरह करते हैं. #इंडिया फाइट्स कोरोना.'

महेश भट्ट ने भी ट्विटर पर संदेश देते हुए लिखा, #जनता कर्फ्यूः सोशल डिस्टैंसिंग. इन चीजों को साथ लाने की जरूरत है. #जनता कर्फ्यू.' निर्माता ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें एक व्यक्ति अनंत में चले जा रहा है.

पढ़ें- कोविड 19 प्रभाव : कोई सीख रहा गिटार तो कोई बना रहा स्केच, खाली वक्त का ऐसे यूज कर रहे हैं सेलेब्स

शिल्पा शेट्टी ने पीएम के आइडिया की वकालत करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया. 'एक बहुत अहम अनाउंसमेंट हमारे सम्माननीय @narendramodi ने की है. सेल्फ-आइसोलेशन के साथ हमें खुद अनुसाशित होने की भी जरुरत है. #जनता कर्फ्यू पॉजिटिव रहिए और जिम्मेदार बनिए जय हिंद.'

अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'साथी भारतीयों, नमस्कार, कुछ देर पहले, हमारे पीएम साब, मोदी जी, कोविड-19 से लड़ने के लिए हमसे अपील कर गए. प्लीज #जनता कर्फ्यू को मानिए और 22 मार्च को घर पर रहिए. सुरक्षित रहें @PMOIndia @narendramodi #जनता कर्फ्यू.'

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने पीएम का संदेश देते हुए लिखा, 'उत्साहित करने वाला, तार्किक और स्वाभाविक भाषण हमारे माननीय पीएम श्री @narendramodi जी. चलिए एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ते हैं. घर पर रहें और सुरक्षित रहें.'

पीएम मोदी ने लोगों से 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' को मानते हुए सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक घर में रहने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने बुजुर्गों से खास तौर पर घरों से न निकलने की गुजारिश की है.

(इनपुट्स- एएनआई)

Last Updated : Mar 19, 2020, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details