मुंबईः आज बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस को सारी दुनिया 54वें जन्मदिन की बधाई दे रही है, इसी कड़ी में बॉलीवुड कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने फेवरेट स्टार को जन्मदिन की बधाई दी.
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने हैरी उर्फ शाहरूख खान को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे शाह.. तुम हमेशा मेरे दिल में खास जगह पर रहोगे. होने के लिए शुक्रिया. बड़ा प्यार और बहुत सारी खुशियां और मजा.. हमेशा..@iamsrk.'
SRK पर बरसा बी-टाउन का प्यार - एसआरके 54 बर्थडे विशेज
शनिवार को 54 साल के हुए बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को पूरे बॉलीवुड ने ढेर सारा प्यार दिया और खास बर्थडे विशेज दीं.
shahrukh khan
पढ़ें- शाहरुख आज अपने 54वें जन्मदिन पर पहुंचे मन्नत, फैन्स से की खास मुलाकात
वेटरन एक्टर बोमन ईरानी ने शाहरूख को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'इसके पास कभी बुरा महसूस नहीं होता. शूट हो, पैक अप के बाद, फ्लाइट में, इत्तफाकन मुलाकात या फिर बिना सांस के फाइट सीन में भी. इसका हाजिरजवाब और तेज तर्रार अंदाज आपको भी आपके होने का अहसास करा देगा. हैप्पी बर्थडे @iamsrk.'Last Updated : Nov 2, 2019, 9:09 PM IST