दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

SRK पर बरसा बी-टाउन का प्यार - एसआरके 54 बर्थडे विशेज

शनिवार को 54 साल के हुए बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को पूरे बॉलीवुड ने ढेर सारा प्यार दिया और खास बर्थडे विशेज दीं.

shahrukh khan

By

Published : Nov 2, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 9:09 PM IST

मुंबईः आज बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस को सारी दुनिया 54वें जन्मदिन की बधाई दे रही है, इसी कड़ी में बॉलीवुड कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने फेवरेट स्टार को जन्मदिन की बधाई दी.

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने हैरी उर्फ शाहरूख खान को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे शाह.. तुम हमेशा मेरे दिल में खास जगह पर रहोगे. होने के लिए शुक्रिया. बड़ा प्यार और बहुत सारी खुशियां और मजा.. हमेशा..@iamsrk.'

btown showers birthday wished on shahrukh khan
काजोल ने अपने लॉन्गटाइम को-स्टार के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन की मुबारकबाद. 'ऐसे कई स्माइल्स हमेशा रहें... दिन शानदार हो तुम्हारा @iamsrk.'

पढ़ें- शाहरुख आज अपने 54वें जन्मदिन पर पहुंचे मन्नत, फैन्स से की खास मुलाकात

वेटरन एक्टर बोमन ईरानी ने शाहरूख को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'इसके पास कभी बुरा महसूस नहीं होता. शूट हो, पैक अप के बाद, फ्लाइट में, इत्तफाकन मुलाकात या फिर बिना सांस के फाइट सीन में भी. इसका हाजिरजवाब और तेज तर्रार अंदाज आपको भी आपके होने का अहसास करा देगा. हैप्पी बर्थडे @iamsrk.'
बॉलीवुड की डीवा आलिया भट्ट ने अपने डियर जिंदगी के मेंटर शाहरूख को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'मेरे सबसे प्यारे को जन्मदिन की बधाई.'
btown showers birthday wished on shahrukh khan
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी अपने सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई दी. माधुरी ने लिखा, 'ऐसा व्यक्ति जिसकी मैं ऑन और ऑफ स्क्रीन प्रशंसा करती हूं, हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे दोस्त @iamsrk. तुम कमाल के को-एक्टर, दोस्त और इंसान हो और तुम्हारे साथ काम करना हमेशा कमाल का होता है. बहुत सारा प्यार..'
बॉलीवुड एक्ट्रेस निमर्त कौर ने भी शाहरूख खान के लिए जन्मदिन की बधाई भरा पोस्ट लिखा.
Last Updated : Nov 2, 2019, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details