मुंबईः बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, आमिर खान, टाइगक श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और रनबीर कपूर साथ आए और CRPF के जवानों को ट्रीब्यूट पेश किया. साथ ही उन जवानों को भी ट्रीब्यूट पेश किया जो फरवरी में जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे.
बॉलीवुड ने गाया शहीदों के नाम गीत! - javed ali
कल स्वतंत्रता दिवस है और आज उससे पहले पूरा देश अपने वीर जवान शहीदों को याद कर रहा है. बॉलीवुड ने भी पुलवामा के शहीदों को याद किया है, इस गाने के जरिए.
btown
इन सितारों ने एक देशभक्ति गीत, 'तू देश मेरा', जे कि पुलवामा के शहीदों को समर्पित है, के लिए शूट किया.
पढ़ें- 'ताश्कंद फाइल्स' के बाद अब 'कश्मीर फाइल्स'!
आजादी दिवस से एक दिन पहले, CRPF इंडिया ने गाने का पोस्टर रिलीज करते हुए अपने ऑफिशियल टवीटर हैंडल पर टवीट किया, "पुलवामा के CRPF शहीदों के लिए ट्रीब्यूट सॉन्ग तू देश मेरा का ऑफिशियल पोस्टर. CRPF के पुलवामा शहीदों को ट्रीब्यूट देने पूरा बॉलीवुड एक साथ आया."
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:07 AM IST