मुंबईः शुक्रवार को सिंगर कैलाश खेर, एक्टर जॉन अब्राहम और फिल्ममेकर निखिल आडवाणी जैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने पाकिस्तान में इंडियन फिल्मों के बैन पर अपना रिएक्शन दिया.
इंडियन फिल्मों के बैन पर बी-टाउन का पाक को करारा जवाब! - nikhil advani
पाकिस्तान में इंडियन फिल्मों पर लगे बैन के बाद कई स्टार्स मुखरता से पाकिस्तान के खिलाफ सामने आए हैं. जिनमें कैलाश और जॉन भी शामिल हैं.
कैलाश खेर ने कहा कि इससे इंडिया को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
खेर बोले, "भगवान की कृपा वाला भारत, हम अपनी मातृभूमि को विकसित करने के काबिल हैं. तो अगर पाकिस्तान ने इंडियन फिल्म्स बैन कर दी हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता. यह उनका नुकसान है."
पढ़ें- अटारी-वाघा बॉर्डर पर मीका ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, वीडियो किया शेयर
क्या बॉलीवुड को भी पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करना चाहिए, इसके जवाब में सिंगर ने कहा, "मुझे लगता है किसी फैसले पर पहुंचने से पहले इंडस्ट्री में एकता होनी चाहिए."
'बाटला हाउस' से बाहर आते हुए फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया. "यह सही नहीं है कि, एक तरफ सीमा पर हमारे जवान मर रहें हैं और हम फिल्में रिलीज कर रहे हैं."
जॉन ने कहा, "इंडिया पहले आता है."
हाल ही में 'ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन' और 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयीज' ने मीका सिंह को कराची में पर्फोर्म करने के लिए बैन कर दिया है.