मुंबई: रविवार रात 9 बजे कई नागरिकों द्वारा पटाखे फोड़ने पर बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 योद्धाओं के प्रति एकुजुटता दर्शाने के लिए देशवासियों से घर की लाइट बंद करके लैम्प, मोमबत्तियां, दीपक और सेलफोन की फलैश लाइट जलाने की अपील की थी लेकिन लोग तो दीवाली मनाने के मूड में आ गए और कई लोगों ने पटाखे चलाए.
सोनम कपूर ने ट्वीट किया, 'लोग पटाखे फोड़ रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कुत्ते डरकर फ्लैटों से बाहर निकल गए. इन लोगों ने क्या सोचा कि यह दिवाली है? मैं बहुत उलझन में हूं.'
एक अलग ट्वीट में, अभिनेत्री ने वन्यजीवों के लिए चिंता व्यक्त की और लिखा, 'माहौल पूरी तरह शांत था, लेकिन दक्षिणी दिल्ली में पक्षियों की चहचहाहट बढ़ गई, कुत्ते फ्लैटों से बाहर निकल गए, क्योंकि कुछ बेवकूफ लोगों ने रविार की रात पटाखे फोड़े.'
ऋचा चड्ढा के ट्वीट में भी उनकी चिढ़ साफ नजर आई, 'क्यों पटाखे? क्यों?'