मुंबईः देश समेत पूरा बॉलीवुड आज अपने गणतंत्र होने के 71 वें साल का जश्न धूमधाम से मना रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने देशभक्ति की भावना को बढ़ाते हुए सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
शुरूआत हुई सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जिन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं लोगों को दी.
अभिनेता ने अपनी पोस्ट में तिरंगे में रंगी फोटो शेयर की और लिखा, 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.. जय हिंद.'
वेटरन बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सभी भारतवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद देते हुए भावुक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'मेरे प्यारे भारतवासियों. हम सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. करोड़ों भारतीयों ने मिलकर इस महान देश का निर्माण किया है. हम इसे बिखरने नहीं देंगे. भारत माता की जय. जय हिंद. #HappyRepublicDay2020.'
दो मिनट 1 सेकेंड के वीडियो में 'होटल मुंबई' स्टार ने बताया कि कैसे भारत ने ब्रिटिशों के जमाने में युद्ध लड़कर हमें वहां पहुंचाया जहां आज हम हैं.
पढ़ें- शाहरुख का यह इंस्टाग्राम वीडियो नई फिल्म का है संकेत?
अभिनेत्री से राजनीति में आ पहुंची हेमा मालिनी ने सबसे प्यारे राष्ट्र के 71वें गणतंत्र को सेलिब्रेट करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया.
अभिनेत्री ने लिखा, 'गणतंत्र दिवस की बधाई.. हम आज के दिन को हमारे प्यारे देश की एकता और समानता के रूप में मनाते हैं और दुआ करते हैं कि हमारी देशभक्ति हर चीज से ऊपर बनी रहे, जय हिंद.'