दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सितारों ने ऐसे दी देश को गणतंत्र दिवस की बधाई - बॉलीवुड सेलेब्स गणतंत्र दिवस

देश आज अपना 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, इस कड़ी में बॉलीवुड भी कहां पीछे रहने वाला है. बीटाउन सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

ETVbharat
बीटाउन सेलेब्स ने देश को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

By

Published : Jan 26, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 11:05 AM IST

मुंबईः देश समेत पूरा बॉलीवुड आज अपने गणतंत्र होने के 71 वें साल का जश्न धूमधाम से मना रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने देशभक्ति की भावना को बढ़ाते हुए सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

शुरूआत हुई सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जिन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं लोगों को दी.

अभिनेता ने अपनी पोस्ट में तिरंगे में रंगी फोटो शेयर की और लिखा, 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.. जय हिंद.'

वेटरन बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सभी भारतवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद देते हुए भावुक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'मेरे प्यारे भारतवासियों. हम सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. करोड़ों भारतीयों ने मिलकर इस महान देश का निर्माण किया है. हम इसे बिखरने नहीं देंगे. भारत माता की जय. जय हिंद. #HappyRepublicDay2020.'

दो मिनट 1 सेकेंड के वीडियो में 'होटल मुंबई' स्टार ने बताया कि कैसे भारत ने ब्रिटिशों के जमाने में युद्ध लड़कर हमें वहां पहुंचाया जहां आज हम हैं.

पढ़ें- शाहरुख का यह इंस्टाग्राम वीडियो नई फिल्म का है संकेत?

अभिनेत्री से राजनीति में आ पहुंची हेमा मालिनी ने सबसे प्यारे राष्ट्र के 71वें गणतंत्र को सेलिब्रेट करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया.

अभिनेत्री ने लिखा, 'गणतंत्र दिवस की बधाई.. हम आज के दिन को हमारे प्यारे देश की एकता और समानता के रूप में मनाते हैं और दुआ करते हैं कि हमारी देशभक्ति हर चीज से ऊपर बनी रहे, जय हिंद.'

एवरग्रीन अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर रविवार की सुबह तस्वीर शेयर की जिसमें वह देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत नजर आ रही हैं.

तस्वीर में वाघा बॉर्डर की झलक है. फोटो में उनके थोड़ा सा पीछे दोतरफा आर्मी के जवान खड़े हैं. अपने देश की आहुतियों को याद करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद. आपकी आत्मा में देश की आत्मा हमेशा चमकती रहे.. जय हिंद. हमें बचाने की कसम खाने वाले जवानों की बहुत शुक्रगुजार हूं. हमारा वाघा का ट्रिप. #2020.'

बीटाउन की नई स्टार, तापसी पन्नू ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मेरे देशवासियों को गणतंत्र की मुबारकबाद! चलो आज कुछ समय निकाल के संविधान के कुछ पन्ने ही पढ़ लें! जय हिंद! #happyrepblicday.'

इनपुट्स- एएनआई

Last Updated : Feb 18, 2020, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details