मुंबईः रविवार को बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू द्वारा बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को जीतने वाली पहली भारतीय बनने के बाद, इंडियन फिल्म जगत के कई स्टार्स ने जिनमें शाहरूख खान, अनुपम खेर, तापसी पन्नू और करण जौहर के नाम शुमार हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर सिंधू को मुबारकबाद दी.
बॉलीवुड ने की सिंधू पर मुबारकरबाद की बरसात! - btown celebs congratualte sindhu on becoming world champion
पीवी सिंधू ने रविवार को 'बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन(BWF)' के वर्ल्ड चैंपियनशिप में वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं. इस प्राउड मूमेंट पर देश भर के साथ बॉलीवुड ने भी अपनी बधाइयां सिंधू को दी.
pv
सिंधू ने जापान के नोजोमी ओकूहारा को सीधे खेल में 21-7, 21-7 से हराकर बेसल, स्विटजरलैंड में वीमेन सिंगल्स का टाइटल अपने नाम किया.
सिंधू की ऐतिहासिक जीत को सलाम करते हुए सुपरस्टार शाहरूख खान ने टवीट किया, "बधाई हो पीवी सिंधू, चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए... अपने बेहतरीन टैलेंट से हम सबको गौरवान्वित महसूस कराने के लिए. इतिहास रचती रहो!"
पढ़ें- जेटली जी के जाने पर गमगीन हुआ बॉलीवुड!
अभिनेत्री तापसी पन्नू जो खुद बैडमिंटन लीग में एक टीम की मालकिन हैं, उन्होंने लिखा, "फाइनली!!!!! लेडिज एंड जेंटलमैन, आइए स्वागत करते हैं नई वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधू का. फाइनली गोल्ड."Last Updated : Sep 28, 2019, 6:10 AM IST