मुंबईः बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा होस्ट की गई बॉलीवुड थीम पार्टी अटेंड की, जहां वे 90 के ब्लॉक्बस्टर फिल्मों के यादगार कैरेक्टर्स में नजर आए.
जहां डायरेक्टर करण जौहर पार्टी में शाहरूख खान स्टारर 'कुछ कुछ होता है' में एसआरके का कैरेक्टर राहुल बनकर पहुंचे, वहीं एसआरके की पत्नी ने राहुल की जोड़ीदार टीना को अपने अंदर से बाहर निकाला और इज जोड़ी को पूरा किया पार्टी की होस्ट पुटलू जी ने, जिन्होंने अपने अंदर की अंजली को बाहर निकाला.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर थीम पार्टी की मजेदार तस्वीरें भी शेयर की जिसमें तीनों कुछ कुछ होता है मोमेंट रिक्रिएट करते हुए नजर आए.
थीम पार्टी में सेलेब्स ने दिखाया अपना 90 का बॉलीवुड अवतार - अमृतपाल सिंह की बर्थडे पार्टी में बीटाउन सेलेब्स का 90 अवतार
बॉलीवुड प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अमृतपाल सिंह बिंद्रा की 90की थीम बर्थडे पार्टी में बी-टाउन सेलेब्स अपने फेवरेट 90 के दशक के बॉलीवुड अवतार में पहुंचे.
btown channels 90's avatars at director amritpal singh' bday bash
पढ़ें- प्रियंका का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल, वीडियो देख आप भी कहेंगे-'वाह'
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी स्वर्गीय मां और बॉलीवुड की आइकॉनिक हिरोइन श्रीदेवी जी का 'चांदनी' फिल्म लुक रिक्रिएट किया. अभिनेत्री श्रीदेवी जी की ही तरह येलो शिफॉन साड़ी में अपनी अदाएं दिखाती हुईं नजर आईँ. एक्टर का साथ दिया फिल्ममेकर करण जौहर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने.