मुंबईः देश भर में चिल्ड्रन्स डे के मौके पर कई प्रोगाम्स आयोजित करते हुए इस दिन को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए चिल्ड्रन्स डे सेलिब्रेट किया और फैंस को बधाई दी.
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर और मां मोना शौरी कपूर के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तो आज चिल्ड्रन्स डे है और मैंने सोचा कि मुझे अपने माता पिता को इतनी अच्छी जिंदगी देने के लिए शुक्रिया करना चाहिए... किसी भी मुश्किल में मुझे उनसे बेशुमार प्यार और केयर मिला...'
बीटाउन सेलेब्स ने चाइल्डहुड फोटोज शेयर कर कहा 'हैप्पी चिल्ड्रन्स डे' - बॉलीवुड सेलेब्स की चाइल्डहुड पिक्स
चिल्ड्रन डे के मौके पर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने बचपन की तस्वीरें शेयर की तो कुछ ने बच्चों संग फोटो शेयर करके चिल्ड्रन्स डे सेलिब्रेट किया.
![बीटाउन सेलेब्स ने चाइल्डहुड फोटोज शेयर कर कहा 'हैप्पी चिल्ड्रन्स डे'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5065514-1016-5065514-1573741574251.jpg)
btown celebs wishes happy children's day
पढ़ें- सैफ अली खान के 'तानाजी' लुक की हुई जॉन स्नो से तुलना
नीतू कपूर ने अपनी नातिन समारा साहनी की वीडियो शेयर करते हुए चिल्ड्रन डे की बधाई दी.अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बचपन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, 'हां, मैं वो बच्ची थी जो अपनी फेस टीशर्ट ही पहनती थी.... हैप्पी चिल्ड्रन डे.'