दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बीटाउन सेलेब्स ने चाइल्डहुड फोटोज शेयर कर कहा 'हैप्पी चिल्ड्रन्स डे' - बॉलीवुड सेलेब्स की चाइल्डहुड पिक्स

चिल्ड्रन डे के मौके पर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने बचपन की तस्वीरें शेयर की तो कुछ ने बच्चों संग फोटो शेयर करके चिल्ड्रन्स डे सेलिब्रेट किया.

btown celebs wishes happy children's day

By

Published : Nov 14, 2019, 8:00 PM IST

मुंबईः देश भर में चिल्ड्रन्स डे के मौके पर कई प्रोगाम्स आयोजित करते हुए इस दिन को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए चिल्ड्रन्स डे सेलिब्रेट किया और फैंस को बधाई दी.

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर और मां मोना शौरी कपूर के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तो आज चिल्ड्रन्स डे है और मैंने सोचा कि मुझे अपने माता पिता को इतनी अच्छी जिंदगी देने के लिए शुक्रिया करना चाहिए... किसी भी मुश्किल में मुझे उनसे बेशुमार प्यार और केयर मिला...'

कंगना रनौत ने बच्चों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए चिल्ड्रन डे विश किया. कंगना ने लिखा, 'बड़े होने का सबसे अहम हिस्सा होता है आपके अंदर का बचपना. जो हर मुश्किल में सबसे स्ट्रॉन्ग होता है. #हैप्पी चिल्ड्रन डे.'
वरुण धवन ने वीडियो शेयर करते हुए चिल्ड्रन डे की बधाई दी. अभिनेता ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा रखो. कोई कुछ भी सोचे. हैप्पी चिल्ड्रन्स डे.'
बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे की साथ प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए चिल्ड्रन डे की बधाई दी.
श्रद्धा कपूर ने भी अपने बचपन की तस्वीर शेयर की जिसमें वह सुपर क्यूट लग रहीं हैं. अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, 'हैप्पी चिल्ड्रन्स डे.'

पढ़ें- सैफ अली खान के 'तानाजी' लुक की हुई जॉन स्नो से तुलना

नीतू कपूर ने अपनी नातिन समारा साहनी की वीडियो शेयर करते हुए चिल्ड्रन डे की बधाई दी.अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बचपन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, 'हां, मैं वो बच्ची थी जो अपनी फेस टीशर्ट ही पहनती थी.... हैप्पी चिल्ड्रन डे.'
स्वरा भास्कर ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बचपन की सबसे बड़ी सीख, मां कहती थी गाली देना बुरी बात... अब समझ में आया.. पीएस.. डियर ट्रोल्स, ये भी जोक था... चिल्ड्रन्स डे.'
इनके अलावा ऋषि कपूर, बिपाशा बसु, भूषण कुमार, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और भूमि पेडनेकर ने भी चिल्ड्रन्स डे सेलिब्रेट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details