दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी से लेकर ऋषि कपूर तक बॉलीवुड सेलेब्स ने दी दिवाली की बधाई - ऋषि कपूर ने दी दिवाली विश

आज दिवाली का पावन अवसर है और देश समेत पूरा बॉलीवुड भी इसकी त्योहार की खुशी में झूम रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दुनिया भर में मौजूद अपने फैंस को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

bollywood wish diwali

By

Published : Oct 27, 2019, 8:08 PM IST

मुंबईः दीपों के इस त्योहार को पूरा देश खुशियों और रौशनी के साथ मना रहा है और बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने देश और दुनिया भर में मौजूद फैंस को रविवार के दिन दिवाली की बधाई दी.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पुरानी मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर करते हुए दिवाली विश किया. शेयर की गईं तस्वीरों में बिग बी अपनी पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के साथ फुलझड़ी जलाते हुए नजर आ रहे हैं.

बिग बी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सभी को दिवाली की बधाई.. शातिं सौहार्द और बेहतरी.'

वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया पर दीप की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सभी को दीपावली की बहुत शुभकामनाएं.'
बोमन इरानी ने अपने फैंस के इस खास दिन पर वीडियो मैसेज के जरिए दिवाली की बधाइयां दी. अभिनेता ने लोगों को पटाखों की बजाए दीपों के साथ दिवाली मनाने का संदेश देते हुए लिखा, 'इस दिवाली को पटाखों की बजाए दीयों के साथ मनाए... इरानीज की तरफ से आप सबको हैप्पी दिवाली.'
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा मलाइका अरोड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवाली विश की वीडियो पोस्ट की.

पढ़ें- Ekta Diwali Bash: टीवी और फिल्म जगत की हस्तियों ने बिखेरा जलवा

लैला स्टार हुमा कुरैशी ने अपने फ्रेंड्स और फैंस को दिवाली विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी दिवाली दोस्तों.. खूब प्यार.'
बॉलीवुड के गरम धरम, एक्टर धर्मेंद्र सिंह देओल ने भी अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी.धर्मेंद्र ने अपनी यंग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दोस्तों... दोस्तों...प्यारे दोस्तों.... हैप्पी दिवाली...खुद से वादा कर लो... दुनिया को... खूबसूरत बनाना है... लव यू ऑल...'
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों को दिवाली की बधाई पेश की.
एक्टर से पॉलिटिशन बने परेश रावल ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस को दिवाली की मुबारकबाद देते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे भारतीयों आपको और आपके परिवार को हैप्पी दिवाली. हमेशा खुश रहें.'
सुपरस्टार सनी देओल ने भी अपने सोशल मीडिया पर दिवाली की शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details