मुंबईः दीपों के इस त्योहार को पूरा देश खुशियों और रौशनी के साथ मना रहा है और बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने देश और दुनिया भर में मौजूद फैंस को रविवार के दिन दिवाली की बधाई दी.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पुरानी मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर करते हुए दिवाली विश किया. शेयर की गईं तस्वीरों में बिग बी अपनी पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के साथ फुलझड़ी जलाते हुए नजर आ रहे हैं.
बिग बी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सभी को दिवाली की बधाई.. शातिं सौहार्द और बेहतरी.'
बिग बी से लेकर ऋषि कपूर तक बॉलीवुड सेलेब्स ने दी दिवाली की बधाई - ऋषि कपूर ने दी दिवाली विश
आज दिवाली का पावन अवसर है और देश समेत पूरा बॉलीवुड भी इसकी त्योहार की खुशी में झूम रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दुनिया भर में मौजूद अपने फैंस को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
bollywood wish diwali
पढ़ें- Ekta Diwali Bash: टीवी और फिल्म जगत की हस्तियों ने बिखेरा जलवा
लैला स्टार हुमा कुरैशी ने अपने फ्रेंड्स और फैंस को दिवाली विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी दिवाली दोस्तों.. खूब प्यार.'