मुंबईः पीएम नरेंद्र मोदी की बात मानते हुए देशभर के साथ मिलकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने घरों की लाइटें बंद की और दिए तथा मोमबत्तियां जलाईं. इनमें अक्षय कुमार, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत, नुशरत भरुचा और तापसी पन्नू आदि शामिल हैं.
सभी सेलेब्स ने अपने घर की बालकनी पर आकर दीप और मोमबत्ती के जरिए रोशनी की.
अक्षय कुमार ने हाथ में जलती हुई मोमबत्ती की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हम एक साथ खड़ें हैं और एक साथ हम इस अंधकार से बाहर निकलेंगे. तब तक मजबूत बने रहिए, सुरक्षित रहिए. #9बजे9मिनट.'
दीपिका पादुकोण ने अपने लवर बॉय रणवीर के साथ कोरोना को भगाने के लिए रोशनी की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर साझा की जिसमें उनके साथ पति रणवीर भी नजर आ रहे हैं.
रणवीर सिंह ने भी यही तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की.
करण जौहर ने वीडियो साझा किया जिसमें वह अपनी बालकनी में खड़े होकर अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ रोशनी कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'रोशनी रहने दो... यहां लाइट है और इस अंधेरी गुफा का अंत.'
तापसी पन्नू ने कई वीडियो और तस्वीर साझा की जिसमें उनकी बालकनी पर दिया और मोमबत्ती दोनो रखी हुई है. उन्होंने उत्सुकता के साथ लिखा, 'येयेये डबल.'