हैदराबाद : 'द कश्मीर फाइल्स' अब एक फिल्म नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में इतिहास बन चुकी है. फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है और अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है. इस फिल्म से बॉलीवुड और देश की राजनीति में भूचाल आ चुका है. वहीं, अब फिल्म की तूती विदेशों में भी बोल रही है. दरअसल, अब फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी को ब्रिटिश संसद से न्योता आया है. विवेक फिल्म के बारे में ब्रिटिश संसद में बताएंगे.
एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने खुलासा किया है कि उन्हें ब्रिटिश ससंद ने बुलाया है और वे चाहते है कि संसद में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा के बारे में बताएं. विवेक ने बताया, 'हम अप्रैल में ब्रिटेन जाएंगे और कश्मीरी पंडितों के बारे में चर्चा करेंगे, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचार और नरसंहार को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य के लिए बनाया गया है. मुझे इस बात की खुशी है कि हम अपने उद्देश्य में सफल रहे हैं'.