दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'आरआरआर' से बाहर हुईं ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एजर जोन्स, वजह है यह...

अंतर्राष्ट्रीय अभिनेत्री डेज़ी एडगर जोन्स एस.एस. राजामौली की आगामी एक्शन मल्टी-स्टारर 'आरआरआर' से बाहर हो गईं हैं. इसकी जानकारी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.

Pc- Instagram

By

Published : Apr 6, 2019, 7:38 PM IST

मुंबई: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' डायरेक्टर एस. एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एजर जोन्स को साइन किया गया था. लेकिन अब अभिनेत्री फिल्म से बाहर हो चुकी हैं. जिसकी जानकारी फिल्म के मेकर्स और एक्ट्रेस दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.

डेजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि पारिवारिक कारणों की वजह से वह अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने फिल्म से अलग होने का दुख जताते हुए इसकी स्क्रिप्ट और कास्ट की प्रशंसा की. साथ ही फिल्म की प्रोडक्शन टीम को शुभकामनाएं भी दीं.

इसी के साथ फिल्म के मेकर्स ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर डेजी के फिल्म से अलग होने की जानकारी दी.
बता दें कि निर्माता एस.एस. राजामौली दमदार किरदारों के साथ भव्य फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं. भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' के बाद वह अब 'आरआरआर' के साथ दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं.फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसी के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे. यह फिल्म 30 जुलाई, 2020 को एक साथ 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details