मुंबई: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' डायरेक्टर एस. एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एजर जोन्स को साइन किया गया था. लेकिन अब अभिनेत्री फिल्म से बाहर हो चुकी हैं. जिसकी जानकारी फिल्म के मेकर्स और एक्ट्रेस दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.
डेजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि पारिवारिक कारणों की वजह से वह अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने फिल्म से अलग होने का दुख जताते हुए इसकी स्क्रिप्ट और कास्ट की प्रशंसा की. साथ ही फिल्म की प्रोडक्शन टीम को शुभकामनाएं भी दीं.
'आरआरआर' से बाहर हुईं ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एजर जोन्स, वजह है यह...
अंतर्राष्ट्रीय अभिनेत्री डेज़ी एडगर जोन्स एस.एस. राजामौली की आगामी एक्शन मल्टी-स्टारर 'आरआरआर' से बाहर हो गईं हैं. इसकी जानकारी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.
Pc- Instagram