दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुराग कश्यप को ममता बनर्जी सरकार सपोर्ट करती है : ब्रत्य बसु - 5वें दमदम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

दमदम के तृणमूल कांग्रेस विधायक ब्रत्य बसु ने 5वें दमदम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बतौर चीफ गेस्ट अनुराग कश्यप को आमंत्रित किया. इस आमंत्रण का सीधा संबंध इस बात से भी है कि ममता बनर्जी सरकार फिल्मनिर्माता के साथ खड़ी है.

ETVbharat
अनुराग कश्यप को ममता बनर्जी सरकार सपोर्ट करती है : ब्रत्य बसु

By

Published : Feb 4, 2020, 11:34 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:14 AM IST

कोलकाताः अक्सर ही सरकार की आलोचना करने वाले अनुराग कश्यप को हाल ही में 'एंटी सोशल' कहा गया. सोशल मीडिया में भी अनुराग कश्यप को बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है, सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनकी बेटी आलिया कश्यप को भी रेप की धमकी दी गई है. इन सभी बातों से जाने माने राजनीतिककार, प्रोफेसर और फिल्मनिर्माता ब्रत्य बसु काफी आहत हुए और उन्होंने अनुराग को फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित करके यह बताया कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार उनके साथ है.

ब्रत्य ने 5वें दमदम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप को संबोधित करते हुए कहा, 'केंद्रीय सरकार अनुराग कश्यप के साथ जो कर रही है वह बहुत ही घटिया है, किसी भी आर्टिस्ट के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए. हम लोग उन्हें(अनुराग कश्यप) यहां पर आमंत्रित करके यह बताना चाहते थे कि सभी सरकार एक जैसी नहीं होती, और ममता दी की सरकार अनुराग कश्यप के साथ खड़ी है.'

पढ़ें- अनुराग ने सीएए और एनआरसी को लेकर कहा, ऐसी स्थिति में विनम्रता जरूरी है

उन्होंने इसमें आगे जोड़ा, 'अनुराग को लेकर सोशल मीडिया में जो ट्रोल किया जा रहा है और उनकी बेटी को जो धमकी दी गई है, उस पर मुझे बहुत दुख हुआ. इसीलिए मुझे लग रहा था कि इस बार फिल्म फेस्टिवल में किसी को लाना है तो मैं अनुराग कश्यप को ही लेकर आउंगा.'

अनुराग कश्यप को ममता बनर्जी सरकार सपोर्ट करती है : ब्रत्य बसु
अनुराग कश्यप ने बीते दिन 5वें दमदम इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया. 3 फरवरी, सोमवार को शुरू हुआ फिल्म फेस्टिवल का अंत गुरूवार के दिन 6 फरवरी को होगा.
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details