मुंबई : आज यानि सोमवार के दिन ट्विटर पर दो हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. सबसे पहला तो #BoycottKhans ट्रेंड कर रहा है, इस हैशटैग के जरिए सुशांत आत्महत्या मामले में लोग तीनों खान, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के लिए अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.
यह मुद्दा सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद से ही शुरु हुआ है. सुशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. जिसका कारण अभी साफ पता नहीं चल पाया है. लेकिन लोग इसके लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में चलते आ रहे नेपोटिज्म पर सवाल उठा रहे हैं, जिसमें सभी खान की अहम भूमिका है.
तो वहीं दूसरा ट्रेंडिंग हैशटैग SupportSelfMadeSRK है. जो कि शाहरुख के फैंस की तरफ से आ रहा है.
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बिहार, झारखण्ड और यूपी में सभी खान की फिल्मों को बैन कर दो, तब इनको पता चलेगा कि टैलेंट सिर्फ बॉलीवुड के गॉडफादर के घरों में जन्म नहीं लेता है. यश राज फिल्म्स और सात प्रोडक्शन हाउस को इन तीनों स्टेट में बैन कर देना चाहिए.
एक और यूजर ने लिखा, भ्रष्ट सरकार सुशांत को न्याय नहीं दे सकती है, लेकिन हम सब साथ मिलकर यह कर सकते हैं.