बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ - Tara Sutaria
करण जौहर की हालिया रिलीज़ 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' की कमाई में दूसरे दिन इजाफा हुआ. फिल्म ने शुक्रवार को 12.06 करोड़ रुपये कमाए और शनिवार को 14. 02 करोड़ रुपये कमाकर, कुल 26.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
मुंबई: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शनिवार को मामूली वृद्धि देखी गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के दूसरे दिन 14.02 करोड़ रुपये की कमाई की.
पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म पहले दिन 12.06 करोड़ रुपये की कमाई कर दूसरे दिन तक 26.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' टाइगर की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. उनकी 2018 की रिलीज़ 'बाघी 2' 25.01 करोड़ रुपये की कमाई के साथ टॉप पर है.
यह कॉलेज ड्रामा फिल्म सेंट टेरेसा नाम के कॉलेज के नए स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें टाइगर एक छोटे शहर के लड़के रोहन के किरदार में हैं तो वहीं अनन्या एक अमीर बाप की बिगड़ैल बेटी श्रेया बनी है और तारा रोहन की फ्रेंड मिया के रोल में नज़र आ रही हैं.
धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, 'SOTY 2' 2012 में रिलीज़ हुई 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' की सीक्वल है.