दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विवादों में फंसे यो यो हनी सिंह, 'मखना' गाने को लेकर हुआ नोटिस जारी - Neha Kakkar

बीते सालों में अपने गीत 'मैं हूं तुम बलात्कारी' के लिए सुर्खियों में बने रहने के बाद, रैपर यो यो हनी सिंह अपने म्यूजिक वीडियो 'मखना' को लेकर फिर से विवादों में हैं, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर फिर से अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया है.

Honey Singh

By

Published : Jul 3, 2019, 12:30 PM IST

चंडीगढ़: मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह को पंजाब राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है. आयोग ने हनी सिंह को उनके नए गीत 'मखना' में महिलाओं को लेकर इस्तेमाल किए गए विवादित शब्दों को लेकर नोटिस जारी किया है.

अपने गीतों में महिलाओं पर टिप्‍पणी को लेकर हनी सिंह अक्‍सर निशाने पर रहते हैं. साल 2013 में आए अपने गीत 'मैं हूं तुम बलात्कारी' को लेकर भी विवादों में रहे हनी सिंह एक बार फिर अपने गीत 'मखना' को लेकर विवादों के घेरे में हैं.

इस गाने में महिलाओं के लिए गलत शब्दों के इस्तेमाल को लेकर सिंगर को नोटिस जारी किया गया है.

पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी के मुताबिक, इस गीत में हनी सिंह ने खुद को वूमेनाइजर बताते हुए महिलाओं और उनके चरित्र को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. इसी वजह से उनको नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने मामले पर 12 जुलाई तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. मनीषा ने अधिकारियों को लिखा, 'टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार एवं हनी सिंह द्वारा लिखे और गाए इस गाने पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई और जांच की जानी चाहिए.'

उन्होंने कहा कि यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसका वीडियो भी आपत्तिजनक है और इसी वजह से हमनें इसे सीरियस लेते हुए पुलिस से सिंगर और कंपनी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा है.

बता दें कि 'मखना' गीत 21 दिसंबर को टी-सीरीज़ के तहत रिलीज़ किया गया था. जहां इसे हनी सिंह के फैंस की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी तो वहीं इसके शब्दों को आपत्तिजनक भी बताया गया था. अब गाने के रिलीज होने के लगभग 7 महीनों बाद इसपर महिला आयोग द्वारा नोटिस जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details