दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बोनी कपूर बनाने वाले हैं तेलुगू कॉमेडी फिल्‍म 'F2' का हिंदी रीमेक - anees bazmee

फिल्म निर्माता बोनी कपूर जल्द ही तेलुगू फिल्म 'एफ 2' का हिंदी रीमेक बनाने की तैयारी में है. तेलुगू भाषा की इस कॉमेडी फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी.

PC-Film Poster

By

Published : Mar 30, 2019, 11:07 AM IST

मुंबई: 'मिस्टर इंडिया' और 'वॉन्टेड' जैसी कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले फिल्म निर्माता बोनी कपूर जल्द ही तेलुगू फिल्म 'एफ 2' का हिंदी रीमेक बनाने की तैयारी में है. इस प्रॉजेक्‍ट के लिए बोनी ने तेलुगू फिल्मों के प्रोड्यूसर दिल राजू से हाथ मिलाया है.

जी हां, जनवरी में रिलीज हुई वेंकटेश, वरुण तेज, तमन्‍ना भाटिया और महरीन पीरजादा स्टारर तेलुगू कॉमेडी फिल्‍म 'एफ 2-फन ऐंड फ्रस्‍ट्रेशन' को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी.

अब बोनी कपूर ने फिल्म के रीमेक बनाने की घोषणा कर दी हैं. उन्होंने खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, 'यह एक मजेदार फिल्‍म है और फैमिली एंटरटेनर है. मैंने इसे देखकर काफी इंजॉय किया और मुझे लगता है कि यह ऐसा सब्‍जेक्‍ट है जो हिंदी के दर्शकों तक भी पहुंचना चाहिए.'

'एफ 2-फन ऐंड फ्रस्‍ट्रेशन' के हिंदी रीमेक को डायरेक्टर अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित किया जाएगा. फिल्म के लिए कास्‍टिंग जल्‍द शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details