हैदराबाद :बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. उनका आकस्मिक निधन उनके लाखों फैंस को रुला गया था. श्रीदेवी के पति बोनी कपूर आज भी पत्नी को यादकर भावुक हो जाते हैं. ऐसे में शनिवार को बोनी ने पत्नी श्रीदेवी को याद कर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर भावुक कर देने वाली बात लिखी है. इस तस्वीर में बोनी पत्नी श्रीदेवी के साथ हैप्पी मूमेंट में दिख रहे हैं.
बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार को दिवंगत पत्नी श्रीदेवी के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को शेयर कर बोनी ने लिखा है, 'माई हार्ट'. साथ ही रेड कलर के सात हार्ट इमोजी भी कैप्शन में जोड़े हैं. इस तस्वीर में बोनी और श्रीदेवी के बीच का प्यार आसानी से देखा जा सकता है.
तस्वीर में श्रीदेवी काले रंग की जैकेट, स्कार्फ और चश्मा लगाकर हंसती हुईं पति बोनी कपूर को पकड़े बैठी हैं. वहीं, सफेद रंग की टीशर्ट पहने बैठे बोनी पत्नी को देख मुस्कुरा रहे हैं.