दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बोमन ईरानी को नॉर्व में मिलेगा सम्मान! - boman irani will get special award at bollywood festival

हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को गुदगुदाने वाले कमाल के एक्टर बोमन ईरानी को '17वें नॉर्वे बॉलीवुड फेस्टिवल' में स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

boman

By

Published : Sep 5, 2019, 6:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:39 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी को नॉर्वे में होने वाले '17वें बॉलीवुड फेस्टिवल' में इंडियन सिनेमा में दिए अपने बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.


सम्मान के बारे में बात करते हुए 59 साल के अभिनेता बोले, "17वें बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे में अपने काम के लिए अवॉर्ड मिलना सम्मान की बात है. मैं उन सब का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने सालों से मेरे काम को पसंद किया और मेरी सक्सेस में अपना योगदान दिया. मैं ऑडियंस से बातचीत भी करना चाहता हूं."

पढे़ं- क्यूनेट घोटाला: शाहरूख से लेकर अनिल कपूर समेत कई स्टार्स का नाम शामिल

अभिनेता अपनी फिल्मों में किए गए कमाल के कैरेक्टर्स के लिए जाने जाते हैं. जिनमें 'मुन्नाभाई सीरीज', '3 ईडियट्स' और 'गोल' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बोमन फेस्टिवल में 1000 से ज्यादा सिनेमाप्रेमियों के साथ इंटरएक्टिव सेशन करेंगे. ईवेंट 6 सितंबर को ऑस्लो में होगा.

वर्कफ्रंट पर बोमन ईरानी के पास कई फिल्में हैं जिन्में कबीर खान की '83', तरुण मनसुखानी की 'ड्राइव' और 'हाउसफुल 4' शामिल है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 1:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details