मुंबई:बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक, बोमन ईरानी ने सोमवार को अपना 60 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और अपने 'हैप्पी न्यू ईयर' सह-कलाकारों के द्वारा दिल से हार्दिक शुभकामनाएं प्राप्त कीं.
पढ़ें: बोमन और बेटे कायोज इरानी करेंगे डायरेक्शन की शुरूआत
फिल्म निर्माता और अभिनेत्री फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर बोमन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. साथ ही '३ ईडियट्स' अभिनेता को शुभकामनाएं दीं, जिन्होंने उनके साथ कॉमेडी-ड्रामा 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' में भी काम किया है.
मल्टी स्टारर 'हैप्पी न्यू ईयर' में 60 वर्षीय अभिनेता के साथ स्क्रीन साझा करने वाले अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर बर्थडे विश किया. अभिषेक ने ट्वीट में लिखा, 'हैप्पी 60 वां बर्थडे बोमन जी' यहाँ पर आपके शिल्प और जीवन के बारे में और भी कई बातें हैं. बहुत सारा प्यार.
टिस्का चोपड़ा ने अभिनेता के खास दिन पर उनको विश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बापू बोमन ईरानी...आपको बहुत सारा प्यार.'