दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बोमन ईरानी के 60 वें जन्मदिन पर मिलीं हार्दिक शुभकामनाएं - Boman Irani 60yh birthday

अभिनेता बोमन ईरानी ने सोमवार को अपना 60 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और अपने 'हैप्पी न्यू ईयर' सह-कलाकारों के द्वारा दिल से हार्दिक शुभकामनाएं प्राप्त कीं. सभी को उन्होंने धन्यवाद भी कहा.

Boman Irani, Boman Irani news, Boman Irani updates, Boman Irani 60yh birthday, Boman Irani receives heartwarming wishes
Courtesy: ANI

By

Published : Dec 3, 2019, 9:19 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक, बोमन ईरानी ने सोमवार को अपना 60 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और अपने 'हैप्पी न्यू ईयर' सह-कलाकारों के द्वारा दिल से हार्दिक शुभकामनाएं प्राप्त कीं.

पढ़ें: बोमन और बेटे कायोज इरानी करेंगे डायरेक्शन की शुरूआत

फिल्म निर्माता और अभिनेत्री फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर बोमन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. साथ ही '३ ईडियट्स' अभिनेता को शुभकामनाएं दीं, जिन्होंने उनके साथ कॉमेडी-ड्रामा 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' में भी काम किया है.

मल्टी स्टारर 'हैप्पी न्यू ईयर' में 60 वर्षीय अभिनेता के साथ स्क्रीन साझा करने वाले अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर बर्थडे विश किया. अभिषेक ने ट्वीट में लिखा, 'हैप्पी 60 वां बर्थडे बोमन जी' यहाँ पर आपके शिल्प और जीवन के बारे में और भी कई बातें हैं. बहुत सारा प्यार.

टिस्का चोपड़ा ने अभिनेता के खास दिन पर उनको विश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बापू बोमन ईरानी...आपको बहुत सारा प्यार.'

इसी बीच अभिनेता ने सह-कलाकारों और दोस्तों को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, आप सभी को इसे विशेष बनाने के लिए धन्यवाद!'

फिल्म इंडस्ट्री के वायरस बोमन ईरानी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फिल्मी पर्दे पर हर बार अपनी अदाकारी का लोहा मनावाया है. मुन्नाभाई एमबीबीएस, थ्री इडियट्स, जॉली एलएलबी और संजू जैसी फिल्मों में उनके द्वारा निभाएं गए रोल काबिल-ए-तारीख हैं. बोमन ने 42 साल की उम्र में अपने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत की थी. इसके पहले वे फोटोग्राफी का काम करते थे.

वे फेमस वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं. वह जब 12 वीं में थे, तब स्कूल में होने वाले क्रिकेट मैचों की फोटो खींचते थे. इसके लिए उन्हें थोड़े पैसे भी मिलते थे.

एक्टर बोमन ईरानी को उनकी अदाकारी के लिए कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. फिल्म थ्री इडियट्स के लिए उन्हें आइफा अवॉर्ड, फिल्म फेयर अवॉर्ड आदि से नवाजा जा चुका है.

इनपुट-एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details