दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऑनलाइन स्क्रीन राइटिंग सेशंस कर रहे हैं बोमन ईरानी, 50 से अधिक हुए पूरे - online screenwriting sessions Boman Irani

अभिनेता बोमन ईरानी नए स्क्रीन राइटर्स के लिए हर रोज ऑनलाइन स्क्रीन राइटिंग सेशंस आयोजित करते हैं. उन्होंने अब तक 50 से अधिक सेशंस पूरे कर लिए हैं.

Boman Irani screenwriting sessions
Boman Irani screenwriting sessions

By

Published : Jun 9, 2020, 2:40 PM IST

मुंबई: अभिनेता बोमन ईरानी नवोदित पटकथा लेखकों को उनसे पटकथा लेखन की बारीकियां सीखने का मौका दे रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान, बोमन ने ऑफलाइन पटकथा लेखन सेशन शुरू किया, जिसे वह हर रोज आयोजित करते हैं.

इस बारे में बोमन ने कहा, "स्पाइरल बाउंड (वर्कशॉप) मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. मैंने 2 या 3 पटकथा लेखकों के साथ इन ऑनलाइन सेशंस की शुरुआत की, जो मेरे साथ चर्चा करना चाहते थे. उसके बाद अधिक से अधिक लोग जुड़ने लगे और अब हमारे पास 75 से अधिक लोग हर दिन सेशन में भाग लेने लगे हैं. यह एक इंटरैक्टिव सत्र है, जहां हम अपने ज्ञान और पटकथा लेखन की समझ साझा करते हैं. यह एक असाधारण यात्रा रही है."

Read More: यूएई में एक बार फिर रिलीज होगी 'गुड न्यूज़' और 'ड्रीम गर्ल'

अभिनेता ने आगे कहा, "यह सब एक कहानी के साथ शुरू होता है. और अगर आप स्क्रीनप्ले के सही संदर्भ को समझ लेते हैं तो एक फिल्म बनाना या मनोरंजन के लिए कोई अन्य कंटेंट तैयार करना आसान हो जाता है. मैं क्राफ्ट का छात्र रहा हूं, लेकिन जब मेरा प्रयास इसमें मास्टर करने का होता है, तो मैं ऐसा करने के लिए कई शानदार दिमागों की मदद करना भी चाहता हूं."

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details