मुंबईः 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फेम एक्टर कायोज इरानी नेटफ्लिक्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
अभिनेता ने अपना करियर 'एक मैं और एक तू' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू करण जौहर कमिंग एज रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से किया था. अभिनेता के कैरेक्टर 'सूडो' को भी दर्शकों से काफी तारीफ मिली थी.
पिता बोमन ईरानी जो खुद भी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने बेटे को डायरेक्टर बनने के सफर में गाइड करने की इच्छा की.
अभिनेता ने लिखा, 'कायोज को उसके बतौर डायरेक्टर शॉर्ट फिल्म के लिए दुआएं और स्क्रीन के पीछे रहकर गाइड करने की इच्छा और आशीर्वाद.'
बोमन और बेटे कायोज इरानी करेंगे डायरेक्शन की शुरूआत - कायोज इरानी का डायरेक्टोरियल डेब्यू
बॉलीवुड स्टार एक्टर बोमन इरानी और उनके बेटे कायोज इरानी जिन्होंने करण जौहर की 2012 की रिलीज 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने एक्टिंग की शुरूआत की थी वे अब जल्द ही अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं.
![बोमन और बेटे कायोज इरानी करेंगे डायरेक्शन की शुरूआत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4957712-385-4957712-1572866700528.jpg)
पढ़ें- 'बड़ों के लिए भी शिक्षा महत्वपूर्ण हैः' बोमन ईरानी
अभिनेता ने आगे जोड़ा, 'मॉनिटर पर टेक्स से गुजरते हुए. देखते, महसूस करते, प्यारा है. बेटे तुम पर गर्व है!'
कायोज ने इससे पहले सय्यद अहमद अफजल की पॉलिटिकल फिल्म 'यंगिस्तान' और कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' में काम किया है.
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो '3 इडियट्सट एक्टर भी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने की तैयारी में हैं. बोमन के कीरीबी सोर्स ने बताया कि नए और फ्रेश टैलेंट की तलाश अभी जारी है और पूरा प्रोसेस अभी आधे रास्ते में हैं.