मुंबई: हर साल की तरह अगले साल भी बॉलीवुड में कुछ प्रतिभाएं अपने सफर की शुरुआत करने वाले हैं.
इस साल अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से फिल्मी दुनिया में अपने सफर की शुरुआत की, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन अपनी अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' में अनन्या ने अपनी अच्छी परफॉर्मेस दी. फिल्म में उनके और कार्तिक आर्यन के बीच केमिस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा.
अनन्या के अलावा 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से ही तारा सुतारिया ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया. अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने भी फिल्म 'ये साली जिंदगी' से अपना डेब्यू किया. फिल्म में उनकी को-स्टार शिवालिका ओबेरॉय की भी यह पहली फिल्म रही. मशहूर अभिनेत्री नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल ने भी इसी साल 'नोटबुक' से अपने करियर की शुरुआत की. अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने 'मर्द को दर्द नहीं होता', सनी देओल के बेटे करण देओल और उनकी सह-कलाकार शहर बंबा ने 'पल पल दिल के पास' और जहीर इकबाल ने 'नोटबुक' के साथ फिल्म इंडस्ट्री में इस साल कदम रखा.
अब आइए देखते हैं कि अगले साल इस श्रेणी में कौन-कौन से नए नाम जुड़ने वाले हैं :
मानुषी छिल्लर : साल 2017 में मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजी गईं मानुषी छिल्लर अगले साल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वह चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत करने जा रही हैं. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं और मानुषी इसमें संयोगिता के किरदार को निभाएंगी. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद है.
इसाबेल कैफ : कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ, करण भूटानी की फिल्म 'क्वथा' से आने वाले साल में डेब्यू करने जा रही हैं. सैनिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी हैं.