दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनम कपूर पर बॉलीवुड ने बरसाया प्यार, दी जन्मदिन की प्यारी बधाई - बॉलीवुड विश सोनम कपूर

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर को उनके जन्मदिन पर पिता अनिल कपूर, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा समेत सभी बॉलीवुड सितारों ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हुए प्यारी मुबारकबाद दी.

sonam kapoor, ETVbharat
सोनम कपूर पर बॉलीवुड ने बरसाया प्यार, दी जन्मदिन की प्यारी बधाई

By

Published : Jun 9, 2020, 5:52 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं और उनके परिवार, दोस्तों समेत लगभग सभी बॉलीवुड सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर प्यारी विशेज दीं.

'खूबसूरत' अभिनेत्री के साथ सभी बी-टाउन सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर गॉर्जियस तस्वीरें शेयर कीं और हैप्पी बर्थडे लिखा.

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी 'बहादुर लड़की' को बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की जिसमें सोनम दुल्हन की ड्रेस में हैं और दोनों एक दूसरे को गले लगा रही हैं. उन्होंने लिखा, 'जिंदगी भर के लिए वीरे... हैप्पी बर्थडे बहादुर लड़की @sonamkapoor.'

अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @sonamkapoor.. पुराने अच्छे दिनों को याद कर रहा हूं जब हम दुनिया की परवाह किए बिना गले लग सकते थे... लेकिन हमेशा याद रखो गले मिलें या न मिलें मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं...'

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी और सोनम की खिलखिलाकर हंसने वाली फोटो शेयर की और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @sonamkapoor. जिंदगी भर के लिए तुम्हारी जिंदगी में प्यार और हंसी रहे.'

सोनम कपूर पर बॉलीवुड ने बरसाया प्यार, दी जन्मदिन की प्यारी बधाई

अनिल कपूर ने अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'सबसे अलग बेटी, @anandahuja के लिए परफेक्ट पार्टनर, स्क्रीन पर एक स्टार और स्टाइल आइकॉन. यह मेरा विश्वास, मेरी खुशी, मेरा गर्व है और सबसे ज्यादा दिलदार इंसान (और इकलौती जिससे मैं बहुत घबराता हूं) और अब सर्टिफिकेट के साथ मास्टर शेफ.. हैप्पी बर्थडे @sonamkapoor... मैं बहुत खुश हूं कि आज के दिन तुम हमारे पास वापस आ गई. लव यू, हमेशा.'

पढ़ें- Birthday Special : सोनम ने अपने बेहतरीन मूव्स के साथ इन गानों में डाली जान...

इनके अलावा करिश्मा कपूर, आयुष्मान खुराना और स्वरा भास्कर ने भी बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details