दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड 19: पीएम मोदी ने की लोगों से दिया जलाने की अपील, फिल्मी सितारों का आया ऐसा रिएक्शन - फिल्मी सितारों ने किया पीएम मोदी की दिया जलाने की अपील को समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने टिवटर अकाउंट पर वीडियो मैसेज के जरिये जनता से मुखातिब हुए और कोरोना वायरस के खिलाफ अपना संदेश दिया. जहां पिछली बार 22 मार्च को उन्होंने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था और 5 बजे पांच मिनट तक थाली या ताली बजाने के लिए कहा था. वहीं, इस बार पूरे देश की एकजुटता दिखाने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रकाश फैलाने के लिए कहा है. जिसपर फिल्मी सितारों का रिएक्शन आया है.

Bollywood supports modi unique exercise of lighting lamps
Bollywood supports modi unique exercise of lighting lamps

By

Published : Apr 3, 2020, 1:01 PM IST

मुंबई : देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए पीएम मोदी द्वारा देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. पीएम समय-समय पर जनता से मुखातिब भी हो रहे हैं और इस विषय पर बात कर रहे हैं. पिछली बार जनता कर्फ्यू के दौरान ताली-थाली बजाने वाले आह्वान के बाद अब पीएम ने कोरोना से जंग में देश को एकजुट करने के लिए रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती या दीया जलाने की अपील की है. जिसपर बॉलीवुड के सितारों का रिएक्शन भी आ रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 5 अप्रैल को देश के सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर देंगे, और अपने घर की खिड़की या दरवाजे पर आकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह हम दिखाएंगे कि पूरा देश एक है और कोई भी अकेला नहीं है. पीएम मोदी ने जनता से अपील की है कि किसी को घर से बाहर नहीं आना है, और सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखना है.

शुक्रवार को अपने टिवटर अकाउंट पर जारी किए गए वीडियो मैसेज में पीएम की इस अपील को बॉलीवुड सेलेब्स का सपोर्ट मिल रहा है. विवेक अग्निहोत्री, वीर दास, तापसी पन्नू, रंगोली चंदे समेत कई सितारों ने पीएम की पहल का समर्थन किया है.

तापसी पन्नू ने ट्वीट कर लिखा- नया टास्क. Yay yay yayy !!!

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- इससे पहले कि पागल लोग पीएम को ट्रोल करना शुरू करें, मैं ये कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी भारत के बेस्ट लीडर हैं. वह जानते हैं कैसे भारतीयों को इमोशनली और स्प्रिचुअली लीड करना है. इसके अलावा और कोई दूसरा तरीका नहीं है.

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर लिखा- दीया जलाना एक बहुत अच्छा संकेत है, दीया एक ऐसा औरा क्रिएट करता है जो बहुत शांत और प्रभावी है. एक दूसरे को हमारे समर्थन को दिखाने के लिए ऐसा करते हैं, मुझे इससे प्यार है जिस तरीके से पीएम मोदी जी हमारी भावनात्मक जरूरतों पर भी ध्यान देते हैं और हमारे जख्मों को हर तरह से ठीक करने की कोशिश करते हैं. जय श्री राम ...

इसके अलावा अर्जुन कपूर, हेमा मालिनी और सिंगर तुलसी कुमार ने भी पीएम की अपील को समर्थन दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details