मुंबई : देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए पीएम मोदी द्वारा देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. पीएम समय-समय पर जनता से मुखातिब भी हो रहे हैं और इस विषय पर बात कर रहे हैं. पिछली बार जनता कर्फ्यू के दौरान ताली-थाली बजाने वाले आह्वान के बाद अब पीएम ने कोरोना से जंग में देश को एकजुट करने के लिए रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती या दीया जलाने की अपील की है. जिसपर बॉलीवुड के सितारों का रिएक्शन भी आ रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 5 अप्रैल को देश के सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर देंगे, और अपने घर की खिड़की या दरवाजे पर आकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह हम दिखाएंगे कि पूरा देश एक है और कोई भी अकेला नहीं है. पीएम मोदी ने जनता से अपील की है कि किसी को घर से बाहर नहीं आना है, और सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखना है.
शुक्रवार को अपने टिवटर अकाउंट पर जारी किए गए वीडियो मैसेज में पीएम की इस अपील को बॉलीवुड सेलेब्स का सपोर्ट मिल रहा है. विवेक अग्निहोत्री, वीर दास, तापसी पन्नू, रंगोली चंदे समेत कई सितारों ने पीएम की पहल का समर्थन किया है.