मुंबई : देश भर में सोमवार 13 अप्रैल के दिन बैसाखी का पर्व मनाया जा रहा है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में लोग घर के अंदर बैसाखी मनाने को मजबूर हैं.
बॉलीवुड सितारों ने भी फैंस को त्योहार की बधाई दी है. इसके साथ ही सेलेब्स ने लोगों से घर में रहते हुए परिवार संग मिलकर बैसाखी मनाने की अपील की है.
अजय देवगन ने ट्वीट किया, बैसाखी दी बधाईयां सबको! घर पर रहें और परिवार के साथ त्योहार मनाएं. ढ़ेर सारा प्यार.
अमिताभ बच्चन ने भी एक छोटी सी कविता शेयर कर लोगों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा, 'बैसाखी के पावन अवसर पर, लें बारम बार बधाई, ये दिन हरदिन मंगलमय हो, हम सब की यही दुहाई, हर्षित पल और मधुमय जीवन, अपने घर मनाएं, सुख शांत सुरक्षित रहें सदा, ईश्वर से यही दुआएं.'
माधुरी दीक्षित ने भी सभी को शिभकामनाएं भी दीं.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने भी वीडियो के जरिए लोगों को बैसाखी की बधाई दी है. साथ ही लोगों से घर के अंदर रहने की अपील भी की है.
एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भी ट्वीट कर लोगों को बैसाखी की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, आप सभी को बैसाखी की बधाई. उम्मीद है यह त्योहर आपके जीवन में खुशी और नई उम्मीद लेकर आए.
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने भी बैसाखी की बधाई देते हुए लिखा, 'वाहेगुरु हमें कामयाबी, सेहत और शांति का आशीर्वाद दें. परिवार के साथ बैसाखी मनाएं.'
ईशा कोप्पिकर ने भी एक वीडियो शेयर कर लोगों को बैसाखी की बधाई दी है.
पढ़ें- सनी लियोनी के चपाती-जलेबी के साथ किया सिग्नेचर डांस स्टेप, आपके लिए भी है चैलेंज
बता दें बैसाखी का त्योहार सिख धर्म की स्थापना और फसल पकने के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है. देश के अलग-अलग जगहों पर इसे अलग नामों से मनाया जाता है-जैसे असम में बिहू, बंगाल में नोव बोर्षो, केरल में पूरम विशु के नाम से लोग इसे मनाते हैं. हालांकि इस बार लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरोंमें ही रहकर बैसाखी का पर्व मनाएंगे.