दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बीएमसी ने रात में की आरे कॉलोनी के पेड़ों की कटाई, बी-टाउन सेलेब्स ने ऐसे जाहिर किया गुस्सा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरे कॉलोनी से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसके कुछ ही घंटों बाद मेट्रो कारशेड के तहत बीएमसी ने पेड़ों को काटना शुरू कर दिया है. बी-टाउन सेलेब्स भी इस कार्यवाही के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं.

Bollywood stars vent anger on social media over slashing trees of Aarey Colony

By

Published : Oct 5, 2019, 12:26 PM IST

मुंबई :बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आरे कॉलोनी से जुड़ी याचिकाओं को खारिज कर दी. कोर्ट ने आरे को वनक्षेत्र घोषित करने और पेड़ों की कटाई पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद मेट्रो कारशेड के तहत बीएमसी ने पेड़ों को काटना शुरू कर दिया है. जिसकी जानकारी मिलते ही प्रदर्शनकर्मी उन्हें रोकने के लिए मौके पर पहुंचने लगे तो वहीं मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोकने को कोशिश की.



इस पूरी घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद बॉलीवुड सितारे भी इस पूरी कार्यवाही के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं.

फरहान अख्तर, दिया मिर्जा, ओनिर, स्वरा भास्कर, विशाल ददलानी और अशोक पंडित ने रातोंरात हुई इस कार्यवाही की जमकर निंदा की है. इसके साथ ही इन सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी इस कार्यवाही को रोकने की गुहार लगाईं है. देखिए किस सेलेब्स ने क्या लिखा?



आपको बता दे कि मेट्रो परियोजना के तहत आरे जंगल के 2700 पेड़ों को काटने की अनुमति बीएमसी ने दे रखी. इस ऐलान के बाद से ही कई समूह मेट्रो परियोजना के तहत पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे थे. तो वहीं जॉन अब्राहम, श्रद्धा कपूर और लता मंगेशकर जैसी नामी हस्तियां भी पेड़ों की कटाई के फैसले का विरोध कर चुकी हैं. जबकि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड सेलेब्स मेट्रो परियोजना का सपोर्ट करते नजर आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details