मुंबईः बॉलीवुड सितारों ने वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी की मां, सवर्गीय शौकत आजमी को, उनकी याद में मंगलवार की शाम मुंबई में आयोजित प्रेयर्स मीट में पहुंच कर अंतिम विदाई पेश की.
मंगलवार प्रेयर मीट में, जिसे शबाना आजमी और उनके पति जावेद अख्तर ने आयोजित किया था, कई बॉलीवुड सितारों को देखा गया जिनमें आमिर खान, अनिल कपूर, काजोल, उर्मिला मातोंडकर, वहीदा रहमान, आशा पारेख, अदिति राव हैदरी, सैय्यामी खेर, सतिश कौशिक, मीता वशिष्ठ, आशुतोष और सुनीता गोवारिकर, मधुर भंडारकर, विजय कृष्ण आचार्य, जयंतीलाल गड़ा, अवतार गिल, इल्ला अरूण, कंवलजीत सिंह, अनुराधा पटेल और संदीप सोपारकर आदि शामिल थे.
जीतेंद्र, डेविड धवन, राकेश रोशन, नीना गुप्ता, टिस्का चोपड़ा, संध्या मृदुल, बोनी कपूर, सुप्रिया पाठक, सीमा पाहवा, पुनम ढिल्लों, नंदिता दास, विधु विनोद चोपड़ा, अनूप सोनी, जुही बब्बर, अनुप जलोटा, जावेद जाफरी और सोफी चौधरी ने भी प्रेयर्स मीट में पहुंचकर शौकत जी को अंतिम विदाई देते हुए उनके लिए दुआएं मांगी.
शौकत आजमी के लिए दुआ करने पहुंचे आमिर, अनिल कपूर, तब्बू और काजोल समेत कई बॉलीवुड सितारे - शौकत आजमी प्रेयर मीट
थिएटर और फिल्म की दुनिया में एक जाना-पहचाना चेहरा, शौकत कैफी ने बीते शुक्रवार 93 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा. मंगलवार को आमिर खान, अनिल कूपर, काजोल, उर्मिला मातोंडकर समेत पूरा बॉलीवुड उनके लिए आयोजित मुंबई में प्रेयर्स मीट में पहुंचा और उन्हें अपनी अंतिम विदाई पेश की.
पढ़ें- शौकत कैफी के फिल्मी सफर की एक झलक...
शौकत जी के परिवार से जो लोग मौजूद थे उनमें शबाना आजमी, जावेद अख्तर, बाबा आजमी, तन्वी आजमी और उनके बच्चे और तब्बू शामिल थे.
बॉलीवुड में, शौकत आजमी ने मुजफ्फर अली की फिल्म 'उमराव जान'(1981), सागर सरहिंदी की 'बाजार'(1982) और मीरा नायर की 'सलाम बॉम्बे!'(1988) जैसी कई कमाल की फिल्मों में काम किया है. उनका पहला बड़ा अपीयरेंस एमएस सथ्यू की क्लासिक फिल्म 'गर्म हवा'(1974) में था. उनकी आखिरी फिल्म शादी अली की 'साथिया'(2002) थी.
हैदराबाद में जन्मीं, शौकत ने उर्दू के फेमस शायर स्वर्गीय कैफी आजमी से कम उम्र में ही निकाह कर लिया था. अभिनेत्री अपने पति समेत इंडियन पीपल्स थिएटर असोसिएशन(IPTA) आंदोलन के चंद अहम नामों में से एक हैं.