मुंबई : करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की 22वीं वर्षगांठ पर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोमवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.
साल 1999 में आज ही के दिन भारतीय सशस्त्र बलों ने करगिल में रणनीतिक तौर पर अहम पहाड़ियों को कब्जा करने की पाकिस्तान की कोशिश नाकाम की थी. इसका नाम ‘ऑपरेशन विजय’ रखा गया था.
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर देश के लिए नि:स्वार्थ भाव से लड़ने वाले सैनिकों को याद किया. 53 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'हम अपने उन वीरों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया. हमारे नायकों को मेरा सलाम, आप हैं तो हम हैं.'
ये भी पढे़ं :कारगिल विजय दिवस पर 'शेरशाह' का ट्रेलर रिलीज, रोंगटे खड़े कर रहे डायलॉग
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने देश को सुरक्षित रखने के लिए 'असल नायकों' का आभार जताया. जेपी दत्ता की ‘एलओसी: करगिल’ में करगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले बच्चन ने कहा, 'यह दिन करगिल युद्ध के असली नायकों के वीरतापूर्ण प्रयासों और बलिदानों को याद करने का है, हमें बचाने, हमारी हिफाजत करने और हमें सुरक्षित रखने के लिए आपका शुक्रिया. करगिल युद्ध के सभी नायकों को सलाम...'