दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सितारों को भाया 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम, इस अंदाज में की तारीफ - Randeep Hooda reverberate the Howdy Modi josh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को मेगा इवेंट में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के 50,000 लोगों को संबोधित किया. बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने कार्यक्रम में पीएम की स्पीच की प्रशंसा की.

Bollywood stars hail PM's speech

By

Published : Sep 23, 2019, 9:04 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:07 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन में रविवार को 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. स्टेडियम में मौजूद करीब 50,000 लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

इस मंच से राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की तो वहीं पीएम मोदी ने अमेरिका को भारत का सबसे अच्छा दोस्त बताया. विकास का नारा देते हुए पीएम मोदी ने आतंकवाद पर करारा प्रहार किया. दुनियाभर में अब दोनों नेताओं की तारीफ हो रही हैं. इस बीच बॉलीवुड सितारों ने भी इस पर खुशी जताई है.

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ की. उन्होंने लिखा- 'पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की 2 देशों के बीच हुई इस महान साझेदारी को बहुत आगे जाना है.'

करण जौहर ने भी इसे गर्व का क्षण बताया. करण ने लिखा- भारत और दुनियाभर में रहने वाले भारतीयों के लिए गर्व का क्षण. नरेंद्र मोदी ने कितना प्रेरणादायक और ठोस भाषण दिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भीड़ के साथ भारतीय प्रधानमंत्री को चियर्स करते रहे.#HowdyModi'
अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, '#HowdyModi में सबकुछ बहुत शानदार था. मैंने कभी दो देशों के बीच ऐसी बॉन्डिंग नहीं देखी. ह्यूस्टन में 50,000 भारतीयों की प्रतिक्रिया और जयकार भावनात्मक और ऐतिहासिक थी, और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आप एक वास्तविक रॉकस्टार हैं. जय हो!'
हाल ही में न्यूयॉर्क से इलाज करवाकर भारत लौटे ऋषि कपूर ने लिखा, '#howdymodi “Go Modi” - “Go Trump” - Houston, US. Proud of our being. समुदाय पर गर्व है. भारत पर गर्व है.'
विवेक ओबेरॉय ने लिखा- 'नरेंद्र मोदी जी हम भारतीयों को इतना गौरवान्वित करवाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. हमने केवल यह कल्पना की थी, आपने इसे वास्तविकता में बदल दिया.'
इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में पीएम मोदी को बधाई दी.उन्होंने लिखा, 'दुनिया के दो नेताओं और दो सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रमुखों को देखना एक शानदार और ऐतिहासिक क्षण. श्री @narendramodi और @realDonaldTrump एक मंच पर. भविष्य में दोनों राष्ट्रों के बीच मजबूत संबंध देखने की उम्मीद है.'
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी ट्वीट किया, 'एक बार फिर से #Indian बनने का गर्व .. #IndiansAroundTheWorld, सभी देशों के लिए एक महान योगदान देने वाला समुदाय है जिसे वे घर के रूप में अपनाते हैं. #HowdyModi.'
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details