मुंबई : देशभर में आज दशहरे की धूम है, बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाले इस त्योहार पर सब एक दूसरे को बधाई देते नज़र आ रहें हैं.
रावण दहन की तैयारियां ज़ोरों से चल रहीं हैं. इसी बीच आपके पसंदीदा सितारों ने भी अपने फैंस को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मां दुर्गा, मां सरस्वती का स्नेह आशीर्वाद सदा बना रहे."
दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार नागार्जुन लिखते हैं, "अपने सभी मित्रों को मेरी तरफ से दशहरे की बधाई."
अभिनेता अजय देवगन अपने संदेश में लिखते हैं, "दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है. आइए हम सभी मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं, मास्क पहनते हैं और अपने दुश्मन को हराते हैं. हैशटैगहैप्पीदशहरा."
वहीं काजोल लिखती हैं, "आइए अपनी सभी अवधारणाओं और नकारात्मकता को जलाते हैं. आपको एक खुशहाल और बेहतर साल की शुभकामनाएं. हैशटैगहैप्पीदशहरा."
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन भी अपने संदेश में प्रशंसकों के लिए लिखते हैं, "आपको एक उज्जवल, खुश और शांतिपूर्ण दशहरा और विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. हैशटैगहैप्पीदशहरा."
अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. ये वीडियो मर्यादा पुरुषोत्तम राम चंद्र जी की यात्रा को बहुत सुंदरता से दर्शित करता है. जिन्होंने भी इसे बनाया है उनको हृदय से प्रणाम. प्रभु राम आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें. जय श्रीराम."
रकुल प्रीत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "हैप्पी दशहरा. सत्य की हमेशा जीत होती है और बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है. प्रभु आपको हमेशा ज्ञान और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दे."