मुंबईः कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रभाव के बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन का एक रैप ट्रैक सामने आया है जिसमें वह लोगों से कह रहे हैं कि 'उम्मीद है सब ठीक होगा वापस.'
धारावी रैपर्स ने इस गाने को बनाया है जिसमें अक्षय-अजय के अलावा सुनील शेट्टी, दीया मिर्ज़ा, अतुल कुलकर्णी और राणा दग्गुबती को भी फीचर किया गया है. यह तीन भाषाओं का मेल हैं, इसमें हिंदी के अलावा मराठी और तमिल का भी इस्तेमाल किया गया है.
आईएएनएस से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, 'यह मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है कि ऐसे खूबसूरत इनिशिएटिव का हिस्सा बना. यह मुश्किल समय है और यह देखना काफी सुखद है कि इतने लोग पूरे दमखम से संदेश फैलाने के लिए आगे आ रहे हैं. इस गाने ने वाकई दिल छू लिया.'