हैदराबाद: आज देश भर में महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड भी शिवरात्री के रंग में डूबा हुआ है. मायानगरी मुंबई के तमाम बड़े स्टार्स ने भगवान भोलेनाथ की स्तुति की और 'हर हर महादेव' के नारे लगाए.
बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अनुपम खेर और सुशांत सिंह से लेकर तमाम स्टार्स महाशिवरात्री के मौके पर सभी को बधाई देते हुए 'हर हर महादेव' का नारा लगा रहे हैं.
Pic Courtesy: Social Media
जी हां......महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सोशल मीडिया पर माहौल भक्तिमय हो गया है. अक्षय कुमार ने महाशिवरात्रि के मौके पर सभी के लिए शान्ति और समृद्धि चाही है तो वहीं अमिताभ बच्चन ॐ नमः शिवाय मंत्र और हर हर महादेव का नारा लगाते दिखे. इस उपलक्ष्य पर अनुपम खेर ने लिखा कि- ''आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, ओम् नमः शिवाय जय शिवशंकर, जय भोलेनाथ.''
अजय देवगन ने भी सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं अपने ही अंदाज़ में दी हैं. साथ ही राजकुमार राव भी महाशिवरात्रि के रंग में रंग गए हैं. फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत जो पिछले साल केदारनाथ फ़िल्म में शिव की भक्ति में रंगे नजर आए थे. वह भी महाशिवरात्रि के मौके पर सभी को बधाई दी.