सोलन :बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार अनिल कपूर इन दिनों हिमाचल की वादियों में घूम रहे हैं. सोमवार को वे सोलन जिला की जानी-मानी मोहन मीकिन लिमेटेड पहुंचे. यहां पर अभिनेता का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अनीता कपूर भी मौजूद रहीं.
हिमाचल पहुंचे बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर, मोहन हेरिटेज पार्क में पत्नी संग की सैर - Bollywood star Anil Kapoor
बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर इन दिनों हिमाचल में हैं. सोमवार को वे सोलन की मोहन मीकिन लिमिटेड कंपनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोहन शक्ति हेरिटेज पार्क का दौरा किया. यहां पर काफी देर तक उन्होंने पार्क में मौजूद कलाकृति देखी और पत्नी के साथ मंदिर में शीश भी नवाया.
मोहन मीकिन कंपनी के मैनेजर प्रोडक्ट एंड क्वालिटी कंट्रोल अशोक महरोत्रा ने उन्हें अप्प्रेसिअशन टोकन देकर सम्मानित भी किया. बता दें कि अभिनेता अनिल कपूर अपने परिवार के सदस्यों के साथ हिमाचल आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने मोहन शक्ति हेरिटेज पार्क का दौरा किया. यहां पर काफी देर तक उन्होंने पार्क में मौजूद कलाकृति देखी और पत्नी के साथ मंदिर में शीश भी नवाया.
अनिल कपूर के सोलन पहुंचने की सूचना मिलने के बाद उनकी एक झलक पाने के लिए कई लोग भी मौके पर पहुंचे और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. अभिनेता अनिल कपूर ने कहा की उन्हें सोलन आ कर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने यहां की वादियों और लोगों की भी बहुत प्रशंसा की. अभिनेता ने कहा कि यहां के लोग बहुत ही मिलनसार हैं.