मुंबई : बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी. बता दें कि वह एक महीने से फेसबुक से इस मुद्दे पर मदद मांग रहे हैं लेकिन एक महीने बाद भी कोई हल नहीं निकला है.
अंकित ने शनिवार को ट्वीट किया, "मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है, जिसके कारण मुझे अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मैं पिछले एक महीने से एफबी टीम से मदद मांग रहा हूं, लेकिन मेरा मुद्दा हल नहीं हुआ है. मैंने उनके द्वारा कही गई हर प्रक्रिया पूरी की, लेकिन मुझे अभी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने इस पोस्ट में फेसबुक इंडिया को भी टैग किया.