दिल्ली

delhi

औरंगाबाद रेल हादसे से सदमें में आया बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जताया शोक

By

Published : May 8, 2020, 10:12 PM IST

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए ट्रेन हादसे में 16 निर्दोष प्रवासी मजदूरों की जान चली गई, इस हादसे से बॉलीवुड सेलेब्स को धक्का लगा. कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया.

Bollywood reaction on Aurangabad rail track mishap
Bollywood reaction on Aurangabad rail track mishap

मुंबईः औरंगाबाद ट्रेन हादसे में गई मजदूरों की जान वाली खबर को सुनकर बॉलीवुड सदमे में आ गया और कई स्टार्स ने दुख के साथ सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सामान ले जाने वाली एक ट्रेन मजदूरों के ऊपर से गुजर गई, मजदूरों का एक समूह रेलवे ट्रैक पर आराम से सो रहा था. शुक्रवार की सुबह हुए इस हादसे में कम-से-कम 16 प्रवासी मजदूरों ने अपनी जान गवाई. यह हादसा औरंगाबाद और जालना के बीच हुआ.

इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ऋचा चड्ढा ने कहा, 'ऐसी खबर सुनकर उठना... दिल दुखता है.. हम उनके लिए इतने निर्दयी कैसे हो सकते हैं क्योंकि सिर्फ हम थोड़े विकसित है.. #वीनीडरेवोल्यूशन.'

निमरत कौर लिखती हैं, 'औरंगाबाद ट्रेन हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सभी मजदूरों के लिए प्रार्थना. ऐसी सैकड़ों आपदाएं दूर रहें... #औरंगाबाद.'

रितेश देशमुख ने लिखा, 'हम सभी एक के बाद दूसरी दुर्घटना से आहत हैं. औरंगाबाद में प्रवासी मजदूरों के परिवार पर से ट्रेन चली गई, यह जानकर असीम पीड़ा और दुख का अहसास हुआ. मृतकों के परिवारों के लिए संवेदनाएं और घायलों के जल्द ठीक होने की दुआएं.'

सोनू सूद ने लिखा, 'ट्रेन चलने का इंतजार तो कब से था, पर ऐसे नहीं... #प्रवासीमजदूर जिन्होंने अपनी जान इस दुखद ट्रेन घटना में गंवाई.

सरकार पर तंज कसते हुए जावेद जाफरी ने लिखा, 'वे पटरी पर चल क्यों रहे थे? क्योंकि किसी ने उनकी वापसी का इंतजाम नहीं किया, और जब किया तो वे टिकट्स के 800? 1000? रुपये नहीं दे सकते थे.. कुछ चलते हुए मरे, कुछ साइकल चलाते हुए.. #किसेफर्कपड़ताहै.'

स्वरा भास्कर ने प्रतिक्रिया दी, 'औरंगाबाद में बेहद बेहद तकलीफदेह दुर्घटना.'

फिल्म निर्माता रीमा कागती ने लिखा, 'औरंगबाद से दुखदायी खबर. जो मारे गए उनकी आत्मा को शांति. इंडिया में कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जिस तरह मजदूरों को अनदेखा किया जा रहा है, यह देखकर दिल टूट जाता है. एक असली दुर्घटना और देश के लिए शर्म.'

रेलवे अधिकारियों के मुताबकि, मजदूरों को एक खाली पेट्रोलियम टैंकर ट्रेन ने टक्कर मारी.

इनपुट्- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details