मुंबईः औरंगाबाद ट्रेन हादसे में गई मजदूरों की जान वाली खबर को सुनकर बॉलीवुड सदमे में आ गया और कई स्टार्स ने दुख के साथ सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सामान ले जाने वाली एक ट्रेन मजदूरों के ऊपर से गुजर गई, मजदूरों का एक समूह रेलवे ट्रैक पर आराम से सो रहा था. शुक्रवार की सुबह हुए इस हादसे में कम-से-कम 16 प्रवासी मजदूरों ने अपनी जान गवाई. यह हादसा औरंगाबाद और जालना के बीच हुआ.
इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ऋचा चड्ढा ने कहा, 'ऐसी खबर सुनकर उठना... दिल दुखता है.. हम उनके लिए इतने निर्दयी कैसे हो सकते हैं क्योंकि सिर्फ हम थोड़े विकसित है.. #वीनीडरेवोल्यूशन.'
निमरत कौर लिखती हैं, 'औरंगाबाद ट्रेन हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सभी मजदूरों के लिए प्रार्थना. ऐसी सैकड़ों आपदाएं दूर रहें... #औरंगाबाद.'
रितेश देशमुख ने लिखा, 'हम सभी एक के बाद दूसरी दुर्घटना से आहत हैं. औरंगाबाद में प्रवासी मजदूरों के परिवार पर से ट्रेन चली गई, यह जानकर असीम पीड़ा और दुख का अहसास हुआ. मृतकों के परिवारों के लिए संवेदनाएं और घायलों के जल्द ठीक होने की दुआएं.'