मुंबईः लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से वह पार्टी नहीं कर सकते हैं, लेकिन बॉलीवुड सितारों ने अपने फेवरेट फिल्म निर्माता को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ बिताए यादगार लम्हो को भी शेयर किया.
आलिया भट्ट ने अपनी डेब्य़ू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के निर्देशक को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीर साझा की और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त, पिता.. मेरा परिवार. आपके लिए बहुत बहुत बहुत सारे प्यार भरे लम्हे, हंसी, फिल्में और बिना रोक-टोक के सेल्फी में पोज देते रहना.'
करीना कपूर खान ने करण के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. 'जब वी मेट' अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ओह हम उस वक्त बहुत सेक्सी थे और अब और ज्यादा हैं... मेरे दोस्त के लिए... हैप्पी बर्थडे.'
सोनम कपूर ने दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्लिंग @karanjohar मेरे साथी जेमिनी, जो फैशन के लिए उनता ही जुनूनी है जितना उसकी रगों में फिल्में बहती हैं. तुम्हारे साथ जश्न मनाने तुम्हें किस करने और गले लगाने का इंतजार नहीं कर सकती. लव यू.'
अनन्या ने बॉलीवुड में अपने गॉडफादर को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर साझा की और लिखा, 'बेस्ट के भी बेस्ट @karanjohar को जन्मदिन की बधाई, बहुत सारा प्यार.'
करण के साथ 'ऐ दिल है मुश्किल' में काम करने वालीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी हैप्पी हैप्पीएस्ट तुम्हें और तुम्हारे लेजेंडरी पाउट को. उम्मीद है तुम दोनों अच्छी सेहत, प्यार और खुशियों के साथ एक दूसरे का साथ एन्जॉय करो.'